आयुष्मान खुराना ने लिया बाबा महाकाल का आशीर्वाद

बॉलीवुड स्टार्स भी भगवान में गहरी आस्था रखते हैं और अक्सर ही किसी ना किसी मंदिर में दर्शन करते नजर आते हैं। उज्जैन के महाकाल बाबा में लोगों की बहुत ही आस्था है और मंदिर में हमेशा से ही प्रसिद्ध उद्योगपति, नेता, अभिनेता और खिलाड़ी बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने अक्सर आते रहते हैं। बीती रात ‘ड्रीम गर्ल’ एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) भी बाबा का आर्शीवाद लेने पहुंचे। बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

महाकाल लोक बनने के बाद बाबा महाकाल की शरण में वीआईपी भक्तों की संख्या बढ़ती जा रही है। बीते दिनों ही अनुष्का शर्मा, विराट कोहली, , सारा अली खान, अथिया शेट्टी जैसे स्टार्स को बाबा की शरण में देखा गया था। वहीं, अब शुक्रवार की देर रात आयुष्मान (Ayushmann Khurrana)ने भी बाबा महाकाल के दर्शन किए। उनका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वो मंदिर परिसर में बाबा की आरती में मग्न नजर आ रहे हैं।

आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने रात 9 बजे उज्जैन मंदिर में चांदी द्वार से बाबा की पूजा की। एक्टर की मंदिर परिसर से जो तस्वीरें सामने आई है, उसमें से एक वो नंदी महाराज के कान में विश मांगते दिख रहे हैं और इस दौरान यहां पंडित राम गुरु और विपुल चतुर्वेदी ने उनसे पूजा करवाई। नंदी हाल में बैठकर बॉलीवुड एक्टर ने कुछ देर बाबा महाकाल की आराधना भी की। एक्टर के साथ उनका स्टाफ भी मंदिर में मौजूद था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *