यामी गौतम की Article 370 पर लगी रोक, इन देशों में फैंस नहीं देख पाएंगे फिल्म
बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम की फिल्म ‘आर्टिकल 370’ बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। राजनीतिक रूपरेखा वाली इस फिल्म की कहानी दर्शकों को जोड़ रही है और इस वजह से फिल्म अच्छी कमाई भी कर रही है। मगर इस बीच अब फिल्म तो तगड़ा झटका है, जिसका असर फिल्म के वर्ल्डवाइड क्लेक्शन पर भी देखने को मिलेगा।
आर्टिकल 370’ (Article 370 Banned)
‘आर्टिकल 370’ एक पॉलिटिकल और सोशल बैकहग्राउंड पर आधारित फिल्म है। मूवी में दिखाया गया है कि किस तरह से जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को हटाया गया था। इस फिल्म का निर्देशन आदित्य सुहास जंभाले ने किया है और फिल्म में सच्ची घटना को उन्होंने फिक्शन के तड़के साथ पेश किया है, जिससे लोग कनेक्ट भी कर रहे हैं।मगर अब फिल्म को सभी खाड़ी देशों में बैन कर दिया गया है। इन देशों में अब फिल्म को रिलीज नहीं किया जाएगा।
पीएम मोदी ने किया जिक्र (Article 370 Banned)
विक्की कौशल और यामी गौतम की फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ फिल्म के मेकर आदित्य धर ने ही इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है। ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ और ‘आर्टिकल 370’ दोनों में जम्मू कश्मीर की जमीनी हकीकत को पर्दे पर उतारने की कोशिश की गई है। ‘आर्टिकल 370’ को भारत में बहुत पसंद किया जा रहा है, इतना ही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी फिल्म का जिक्र किया था। मगर कश्मीर की पृष्टभूमि पर बनी इस फिल्म की रिलीज पर खाड़ी देशों ने रोक लगा दी है, जिसकी वजह से मेकर्स को काफी नुकसान होने वाला है।