Ankita Lokhande के साथ होता है अत्याचार?
बिग बॉस 17’ से सुर्खियों में आए विक्की जैन और अंकिता लोखंडे का ‘पवित्र रिश्ता’ कुछ ठीक सा नहीं लग रहा है। शो के दौरान भी दोनों पति-पत्नियों के बीच की लड़ाई चर्चा में बनी रहती थी, तो वहीं सासु मां रंजना जैन ने भी बिग बॉस के घर में अंकिता को फटकार लगाते हुए ये साबित कर दिया था कि उन दोनों के बीच में कुछ ठीक नहीं है। अब एक बार फिर से अंकिता के ससुराल वाले लाइमलाइट में आ गए हैं। इसकी वजह है फैमिली फंक्शन से अंकिता को दूर रखना, जो ये बताने के लिए काफी है कि उनके साथ ससुराल में कैसा व्यवहार किया जाता है।
क्या कहता है वायरल वीडियो?
सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें अंकिता लोखंडे की सास रंजना जैन की सच्चाई सामने आ रही है। इस वीडियो में विक्की जैन का पूरा परिवार साथ में है लेकिन अंकिता कहीं भी नजर नहीं आ रही हैं। विक्की अपनी मां-पापा, भाई-भाभी और बहन के साथ नजर आ रहे हैं। विक्की को आरती करते हुए देखा जा रहा है जिसमें उनके साथ उनकी बहन नजर आ रही है। हालांकि बहन की जगह अंकिता को होना चाहिए था, लेकिन वो तो पता नही कहा है।
विक्की जैन के घर में पूजा समारोह हो रहा है। इसमें पूरा परिवार ट्रेडिशनल लुक में सजा हुआ है। घर के सभी लोगों ने सोने का मुकुट लगाया हुआ है तो धोती के साथ पिंक कलर का स्टॉल कैरी किया हुआ है। वहीं महिलाओं ने पिंक साड़ी पहनी हुई है। जहां पूरा परिवार साथ है तो वहीं घर की बहू कहीं भी शामिल नहीं हैं। ऐसे में साफ दिखाई दे रहा है कि एक्ट्रेस का पवित्र रिश्ता टूटता नजर आ रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ फैंस ने देख लिया। अब सभी को इस वीडियो में को देखकर गुस्सा आ गया है। एक यूजर ने लिखा- इस पूरे प्रसंग में अंकिता बहू कहीं नजर नहीं आ रही। एक ने लिखा- आंटी अंकिता नहीं दिखाई दे रही।