Hazel Keech Birthday:

हेजल कीच और युवराज सिंह की लव स्टोरी बड़ी दिलचस्प है, आज एक्ट्रेस के बर्थडे के मौके पर हम जानते हैं कुछ खास बातें।

बॉलीवुड एक्ट्रेस हेजल कीच (Hazel Keech) का आज बर्थडे है। हेजल और युवराज सिंह की लव स्टोरी बहुत ही दिलचस्प है। अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर एक्ट्रेस चर्चाओं में रही हैं। मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस ने टीवी शो के अलावा फिल्मों में भी अपना जलवा बिखेरा। आज अभिनेत्री के बर्थडे के मौके पर हम जानते हैं उनके बारे में कुछ दिलचस्प बातें। साथ ही युवराज सिंह संग उनकी लव स्टोरी के बारे में।

ब्रिटिश मॉडल हैं हेजल

हेजल कीच ब्रिटिश मॉडल रही हैं। एक्ट्रेस का मॉडलिंग नाम रोज डॉन है। 28 फरवरी 1987 को इंग्लैड में जन्मी हेजल के पिता हिंदू हैं तो मां इंडो-मॉरीशस हैं।

एक्ट्रेस ने सलमान खान की फिल्म ‘बॉडीगार्ड (Bodyguard )’ में एंट्री ली और वहीं से अपनी असली पहचान बनाई। इसके अलावा वो ‘बिल्ला’ मैक्सिम’, ‘धर्म संकट में’ और ‘बांके की क्रेजी बारात’ जैसी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।

एक्टिंग करियर की करें तो हेजल ने बतौर मॉडल अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद एक्ट्रेस ने सीरियल्स में भी काम किया। उन्होंने रियलिटी शो ‘बिग बॉस’, ‘झलक दिखला जा’ और ‘कॉमेडी सर्कस’ में भी काम किया।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *