Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding:
अंबानी परिवार के घर की शादी की तो मेन्यू खास तो होने ही वाला है। फंक्शन में 2500 पकवान बनाए जाएंगे….
देश दिग्गज बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी जल्द शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। 1 से 3 मार्च तक अनंत और राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन्स शुरू होने वाले हैं। अंबानी परिवार की इस शाही का हिस्सा देश और विदेश के कई बड़े नामी दिग्गज बनने वाले हैं। अंबानी परिवार के होम टाउन जामनगर में दोनों के प्री-वेडिंग फंक्शन होने वाले हैं।
खास होने वाला है प्री-वेडिंग फंक्शन
हर किसी की निगाहें अंबानी फैमिली की इस ग्रैंड वेडिंग पर टिकी हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनंत अबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का मेन्यू बेहद खास होने वाला है। भला जब बात अंबानी परिवार के घर की शादी की तो मेन्यू खास तो होने ही वाला है। इस ग्रैंड इवेंट का हिस्सा बनने वाले मेहमानों की जरुरत का खास ध्यान रखा जाएगा, जिसके लिए देशभर के 21 से 65 बेहतरीन शेफों को न्योता दिया गया है।
- अंबानी परिवार अपने लाडले छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी को बेहद खास बनाना चाहता है। रिपोर्ट्स की मानें तो, प्री-वेडिंग फंक्शन में 2500 पकवान बनाए जाएंगे, जिसमें 75 तरह के नाश्ते और डिनर में 225 तरह की लजीज डिशें परोसी जाएंगी। वहीं, मिडनाइट फूड में 85 तरह की यूनीक डिशें शामिल होंगी, जिन्हें रात 12 बजे से लेकर सुबह 4 बजे तक सर्व किया जाएगा।