Bigg boss 17: -कंगना ने क्या बोला अंकिता की साँसू को
Bigg boss news
बिग बॉस के घर में अंकिता लोखंडे अपने पति विक्की जैन के साथ एंट्री ली थी। दोनों शो में बहुत अच्छे से गेम को खेल रही हैं और लग रहा हैं कि दोनों फाइनल तक तो पहुंचने वाली हैं। शो में अंकिता और विक्की अच्छा कर रहे हैं लेकिन दोनों के झगड़े बहुत ज्यादा हो रहा हैं।
शो में एंट्री लेने के बाद से ही दोनों झगड़ रहे हैं और कुछ दिनों से तो दोनों लगातार झगड़ रहे हैं। झगड़ों की दौरान अंकिता ने विक्की को लात भी मारी हैं और तलाक का जिक्र भी किया हैं।
हाल ही में फैमिली वीक के दौरान परिवार वालें घर के अंदर एंट्री लिए थे। विक्की और अंकिता की मां ने भी शो में एंट्री करी थी। इस दौरान विक्की की मां ने अंकिता से लात मारने वाली घटना का जिक्र किया।
इस घटना की बात करते हुए विक्की की मां ने अंकिता के दिवगंत पिता की भी बात करी जो अंकिता को पसंद नहीं आया था। और इस वजह से अंकिता अपनी सासु मां पर भड़क गई थी। हालांकि सासु मां ने बाहर आने के बाद अंकिता का सपोर्ट किया हैं। अंकिता की सासु मां ने मीडिया से बातचीत के दौरान अंकिता कि तारीफ करते हुए कहा कि “बहुत अच्छा कर रही है।
बहू तो वो अच्छी है लेकिन अभी उसकी अच्छाई थोड़ी दिख नहीं रही है। अंदर मैं उसको समझाकर आईं हूं कि जितने दिन बचे हैं उसमें अच्छाई की मूर्ति बन जाओ। देखो क्या होता है?” सासु मां के सपोर्ट के बाद अब बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी अंकिता लोखंडे का सपोर्ट किया हैं।
कंगना ने अंकिता की सासु मां की इंटरव्यू की वीडियो इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करके मीडिया पर आरोप भी लगाया हैं और अंकिता को सपोर्ट भी किया हैं। कंगना चाहती हैं कि उनकी दोस्त अंकिता शो जीते हैं।
कंगना ने इंस्टाग्राम पर अंकिता की सासु मां की इंटरव्यू की वीडियो शेयर करके लिखा कि “मीडिया उनके परिवार को तोड़ने की पूरी कोशिश कर रहा है, वे यह नहीं दिखाएंगे कि अंकिता लोखंडे की सासू मां उनके लिए कितनी समर्पित हैं, उन्हें भी यह पसंद है…. हा हा बहुत प्यारी आंटी, रियलिटी शो आते हैं और चले जाते हैं लेकिन परिवार हमेशा के लिए है, मुझे उम्मीद है कि मेरी दोस्त अंकिता लोखंडे शो जीतेगी लेकिन अपनी शादी की कीमत पर नहीं।”