Anant-Radhika Pre Wedding:
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेरेमनी कल से शुरू हो चुकी है। इसकी तैयारियां कई दिनों पहले से ही चल रही थीं। वहीं सेरेमनी के पहले दिन ही अंबानी फैमिली के इस इवेंट ने देश-दुनिया में जमकर सुर्खियां बटोरी हैं। 1 मार्च को होने वाली प्री-वेडिंग सेरेमनी के पहले दिन की थीम An Evening in Everland थी। जिसका ड्रेस कोड कॉकटेल अटायर था। ऐसे में अंबानी फैमिली से लेकर इवेंट में पहुंचे गेस्ट भी कॉकटेल आउटफिट में जमकर मस्ती करते नजर आए।
ब्लैक सूट में दिखे मुकेश अंबानी
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेरेमनी का पहला दिन शानदार रहा। जिसकी तस्वीरें और वीडियो अंबानी परिवार से जुड़े कुछ फैन पेज ने शेयर की हैं। इन तस्वीरों में प्री-वेडिंग सेरेमनी की झलक देखी जा सकती है। बेटे की प्री-वेडिंग में मुकेश अंबानी ने ब्लैक सूट में एंट्री की थी। तो वहीं नीता अंबानी ने वाइन कलर का गाउन पहना था। इसके अलावा अनंत अंबानी ने भी व्हाइट शर्ट के साथ ब्लैक सूट कैरी किया था। पार्टी में मौजूद गेस्ट का ड्रेस कोड बेशक कॉकटेल था। मगर ज्यादातर बी-टाउन हसीनाओं ने ब्लैक वेस्टर्न वियर पहनकर इवेंट में ग्लैमर का तड़का लगा दिया था।
मुकेश अंबानी ने दी वेलकम स्पीच
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेरेमनी की शुरुआत मुकेश अंबानी की वेलकम स्पीच से हुई थी। मुकेश अंबानी ने मेहमानों का स्वागत करते हुए शानदार भाषण दिया। अंबानी की स्पीच ने इवेंट में मौजूद लोगों का दिल जीत लिया। भारतीय अंदाज में मेहमानों का वेलकम करते हुए मुकेश अंबानी ने कहा- अतिथि देवो भवः मुझे यकीन है कि धीरूभाई अंबानी आज बहुत खुश होंगे। आखिर हम उनके सबसे दुलारे पोते अनंत अंबानी की जिंदगी के सबसे खूबसूरत पल का जश्न मना रहे हैं। इसके बाद मुकेश अंबानी ने बेटे की भी खूब तारीफ की।
बग्गी में अनंत और राधिका की एंट्री
अंबानी फैमिली के इस इवेंट का सेंटर ऑफ अट्रैक्शन होने वाले दुल्हा और दुल्हन ही थे। ऐसे में प्री-वेडिंग सेरेमनी के पहले दिन सभी दोनों कपल्स की एक झलक देखने को बेताब थे। वहीं अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने बग्गी में बैठकर प्री-वेडिंग सेरेमनी में शिरकत की। दोनों की शानदार एंट्री देखकर इवेंट में मौजूद लोग भी खुशी से झूम उठे थे।