ऐश्वर्या राय-अभिषेक समेत जामनगर पहुंचा बच्चन परिवार, बेटी श्वेता के साथ दिखे अमिताभ-जया
अंबानी परिवार का जब-जब बुलावा आता है, तो पूरा बॉलीवुड पहुंच जाता है। एक बार फिर ऐसा ही नजारा गुजरात के जामनगर में देखने को मिल रहा है। जहां मुकेश और नीता अंबानी के लाडले अनंत और उनकी मंगेतर राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग फंक्शन का आयोजन किया गया है। तीन दिनों तक चलने वाले इस इवेंट का आज आखिरी दिन है और ऐसे में बच्चन परिवार भी जामनगर पहुंच गया है।
ऐश्वर्या-अभिषेक साथ आए नजर
सारा बॉलीवुड इस समय जामनगर में अनंत-राधिका की प्री वेडिंग का हिस्सा बना हुआ है और अब इसमें बच्चन फैमिली का नाम भी जुड़ गया है। ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन दोनों अपनी बेटी अराध्या के साथ जामनगर के लिए निकल गए हैं। एयरपोर्ट से कपल का वीडियो सामने आया है जिसमें वो तीनों अंदर जाते दिखाई दे रहे हैं। ब्लैक स्वेटशर्ट में ऐश्वर्या राय खुले बालों में काफी हसीन लग रही हैं और ग्रीन जैकेट में अभिषेक नजर आए।