प्रेग्नेंट’ दीपिका पादुकोण को नाचते दिखे भड़के फैंस
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह को अनंत-राधिका की प्री वेडिंग में डांस करता देख लोग भड़क उठे हैं। सोशल मीडिया पर लोग बॉलीवुड पावर कपल को जमकर डांट भी लगा रहे हैं।
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग फंक्शन में सारा बॉलीवुड जमा हुआ है। जामनगर से लगातार सेलेब्स की तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं और लोग उन्हें काफी पसंद भी कर रहे हैं। बी-टाउन के पावर कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह भी प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बाद सीधे जामनगर के लिए निकल गए थे। अब कपल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों स्टेज पर धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस देते नजर आ रहे हैं।
दीपिका-रणवीर ने लगाई ठुमके
रणवीर सिंह जहां भी जाते है, वो समा बांध देते हैं। ऐसा ही कुछ वायरल वीडियो में भी देखने को मिल रहा है, जिसमें वो माइक पर बोलते दिख रहे हैं कि मेरा बच्चा होने वाला है। ऐसा बोलते हुए वो दीपिका के पास जाते हैं और उन्हें अपने साथ डांस के लिए स्टेज पर ले जाते हैं। जहां दोनों स्टेज पर एक-साथ जमकर ठुमके लगाए। उनके डांस ने प्री वेंडिग गाला नाइट के माहौल को ही बदल रख दिया, वहां मौजूद सब लोग उन्हें चीयर करने लगे थे।
अब दीपिका और रणवीर को लंबे समय बाद एक-दूसरे के साथ इस तरह डांस करता देख जहां कुछ फैंस को बहुत खुशी हो रही है, वहीं, कुछ ऐसे भी लोग है जिन्हें प्रेग्नेंसी की हालात में दीपिका को इस तरह उछल कूद करता देख भड़क गए हैं।