Kareena Kapoor-Alia Bhatt:
मुकेश अंबनी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का प्री-वेडिंग फंक्शन 1 मार्च से 3 मार्च तक गुजरात के जामनगर में आयोजित हुआ। इस शाही समारोह का हिस्सा कई बड़े सितारे बने। इस खास मौके पर करीना कपूर खान और आलिया भट्ट ने ग्लैमर का तड़का लगाया।
आलिया भट्ट के साथ करीना ने की ट्विनिंग
सितारों से सजे इस समारोह में मशहूर हस्तियां हिस्सा बनीं। तीन दिवसीय इस समारोह का नजारा देखने लायक था। करीना ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें वो आलिया भट्ट के साथ नजर आ रही हैं। एथनिक लुक में दोनों अभिनेत्रियां बला की खूबसूरत लग रही हैं। तस्वीरों के शेयर करते हुए करीना ने लिखा, “गोल्डन गर्ल।”
उनकी ये तस्वीर फैंस को काफी पसंद आ रही है। सोशल मीडिया यूजर्स उनकी इस तस्वीर पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘बेबो काफी स्टनिंग लग रही है।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘फॉरएवर साइनंगि।’ ऐसे ही कई सोशल मीडिया यूजर्स उनकी इस पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने अपनी तीन दिवसीय प्री-वेडिंग पार्टी का समापन हस्ताक्षर सेरेमनी के साथ किया।