Bigg Boss 17 voting :- MC स्टैन ने क्या बोला Munawar Faruqui gf

         Bigg Boss Toady 

बिग बॉस के घर में एंट्री लेने के बाद से ही मुन्नवर फारुकी काफी चर्चाओं में हैं। मुन्नवर बिग बॉस के घर में गेम को अच्छे से खेल रहे हैं।

पब्लिक भी उनको पसंद कर रही हैं हालांकि आयशा खान की एंट्री के बाद मुन्नवर की लाइफ में तुफान आया हुआ हैं। आयशा लगातार मुन्नवर को नेशनल टेलीविजन पर एक्स्पोज कर रही हैं।

मुन्नवर के गर्लफ्रेंड्स को लेकर आयशा ने काफी सारे आरोप लगाया हैं। आयशा की आरोपों के बाद काफी सारे लोग सोशल मीडिया पर मुन्नवर को लगातार ट्रोल भी कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर मुन्नवर को वुमनाइजर भी कहा जा रहा हैं। हालांकि आयशा के आरोपों के बाद हो रहे सोशल मीडिया ट्रोलिंग के वाबजूद उनके फैंस अभी भी उनके साथ ही हैं।

आयशा की आरोपों ने मुन्नवर के फैंस का मन बदलने में कामयाब नहीं हुआ हैं। आज भी फैंस मुन्नवर को उतना ही सपोर्ट कर रहे हैं जितना पहले करते थे। यही वजह हैं कि इस हफ्ते बॉस मीटर में मुन्नवर बिग बॉस के बॉस बने हैं।

इसी बीच अब फैंस के साथ-साथ एमसी स्टैन ने भी मुन्नवर को सपोर्ट किया हैं। एमसी स्टैन बिग बॉस 16 का वीनर रह चुका हैं। और अब बिग बॉस वीनर एमसी स्टैन ने मुन्नवर फारुकी को सपोर्ट किया हैं।

एमसी स्टैन ने मुन्नवर के सपोर्ट में इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट करी हैं। स्टोरी में एमसी स्टैन ने एक तस्वीर पोस्ट करी हैं। तस्वीर में एमसी स्टैन और मुन्नवर एकसाथ दिख रहे हैं।

तस्वीर के साथ एमसी स्टैन ने मुन्नवर को सपोर्ट करते हुए लिखा कि “मीटर खींच रख लाला ट्रॉफी आ रही ना, हमेशा तुम्हारे पीछे खड़ा हूं भाई। हक से। गैंग कुछ प्यार दिखाओ।”

#mcstan #munawarfaruqui #bigboss17 #BB17

munawar faruqui bigg boss 17

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *