बचपन में दांतों की वजह से उड़ता था Darsheel Safary का मजाक, फिर उन्हीं की वजह से मिली ‘तारे जमीन पर’
दर्शील सफारी आज 9 मार्च को अपना 27वां जन्मदिन मना रहे हैं। उन्होंने बॉलीवुड में आमिर खान के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए फिल्म तारे जमीन पर से अपना डेब्यू किया था। दर्शील ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि बचपन में उन्हें उनके दांतों की वजह से काफी ट्रोल किया जाता था। बाद में उन्हीं दांतों की वजह से उन्हें फिल्म मिली।
साल 2007 में आई फिल्म ‘तारे जमीन पर’ पर तो हर किसी को याद होगी। उस समय बहुत से लोगों की यह फिल्म पसंदीदा भी रही होगी। इस मूवी में दर्शील सफारी ने ईशान की भूमिका निभाई थी। फिल्म की रिलीज के 16 साल बाद भी दर्शील की जबरदस्त एक्टिंग को कोई नहीं भूल पाया है।
अपना 27वां जन्मदिन मना रहे हैं, लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि उनके दांतों की वजह से उन्हें फिल्म ‘तारे जमीन पर’ मिली थी। हालांकि, रियल लाइफ में उन्हें उनके दांतों के लिए काफी चिढ़ाया जाता था। इस बात का खुलासा खुद दर्शील ने किया था।
खुलासा करते हुए कहा, ‘पर्सनल लाइफ में एक्टिंग से दूर मेरे साथ यह सब चीजें होती थी। मेरी हाइट का, मेरे दांतों का भी मजाक उड़ाया जाता था। कहा जाता था कि मेरे दांत 1 किलोमीटर तक बाहर है। फिर मुझे इन दांत की वजह से ही यह फिल्म मिली। इस फिल्म से मुझे काफी चीजें सीखने को मिली’।