वुमन्स डे पर Ram Charan ने मां और वाइफ के लिए बनाई स्पेशल डिश, कुकिंग करते देख बोले फैंस- बेस्ट बेटा और हसबैंड
साउथ सुपरस्टार्स फिल्मों के अलावा अपने डाउन टू अर्थ नेचर के लिए भी चर्चा में बने रहते हैं। बीते दिनों दुनियाभर में वुमन्स डे सेलिब्रेट किया गया। इस खास मौके पर एक्टर राम चरण अपनी फैमिली को स्पेशल फील करवाने से पीछे नहीं हटे। उन्होंने बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर मां के साथ किचन में खड़े होकर अपनी जिंदगी की दो महत्वपूर्ण लेडीज के लिए डिश बनाई।
सेलिब्रिटीज लग्जरी लाइफस्टाइल जीने के साथ ही कभी सादगी भरा जीवन बिताना भी पसंद करते हैं। बीते दिनों इंटरनेशनल वुमन्स डे सेलिब्रेट किया गया। इस खास मौके को लोगों ने अपने-अपने अंदाज में सेलिब्रेट किया। वहीं, आम लोगों की तरह सिलेब्रिटी भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने अपने घर की महिलाओं को खास अंदाज में स्पेशल फील करवाया।
डाउन टू अर्थ एटीट्यूड के लिए फैंस के बीच चर्चा में बने रहते हैं। इस वुमन्स डे उन्होंने अपनी मां और घर की बाकी लेडीज को लजीज व्यंजन खिलाकर स्पेशल फील करवाया। उन्होंने इस दिन को घर में सभी के लिए पनीर टिक्का बनाकर सेलिब्रेट किया। लेकिन खाने में सिर्फ एक यही चीज थी, जिसे राम चरण ने बनाया।
राम चरण की पत्नी उपासना कामिनेनी ने इंस्टाग्राम हैंडल पर वीडियो अपलोड किया, जिसमें राम चरण पनीर टिक्का और साथ ही इडली बनाते देखे जा सकते हैं। एक्टर की कुकिंग स्किल्स और फैमिली से जुड़ाव ने लोगों का दिल जीत लिया है।