MX Player पर फिर Bhaukaal मचाने आ रहे है मोहित रैना?
‘देवों के देव… महादेव’ फेम एक्टर मोहित रैना ने छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे पर अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों के दिलों में अपनी एक अलग छाप छोड़ी है। सीरियल और फिल्मों के अलावा मोहित ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी अपने नाम का डंका बजाया हुआ है। उनकी हर सीरीज को दर्शक दिल खोलकर प्यार लुटाते हैं। एक्शन पैक्ड वेब सीरीज ‘भौकाल’ और ‘भौकाल 2’ ने झंडे गाड़ दिए थे। अब फैंस मोहित की इस सुपरहिट सीरीज के तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब एक बार फिर तीसरे सीजन की मांग तेज हो गई है।
‘भौकाल’ का नया चैप्टर
कुछ समय ऐसी खबरें सामने आई थी कि एमएक्स प्लेयर (MX Player) की ओरिजिनल सीरीज ‘भौकाल’ (Bhaukaal)का सीजन 3 जल्द ही दर्शकों के बीच तूफान मचाने आने वाला है। बताया गया था कि फिल्म मेकर जतिन वागले सीरीज का अगला चैप्टर बनाने में जुट गए हैं। तभी से दर्शक इस धमाकेदार सीरीज के अगले सीजन का पलके बिछाकर इंतजार कर रहे हैं। कहा तो यह भी जा रहा था कि वाणी कपूर सीरीज में अहम रोल में नजर आएंगी। मगर अभी तक कुछ भी ऑफिशियल ऐलान नहीं हुआ है।
पॉपुलर एक्टर मोहित रैना ने इंस्टाग्राम पर अपनी धांसू वेब सीरीज ‘भौकाल’ (Bhaukaal)का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो नवीन सिखेरा के किरदार में फुल फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उनके इस वीडियो को देखने के बाद फैंस की उम्मीदें बढ़ गई है कि जल्द ही उन्हें मोहित एक बार फिर नवीन सिखेरा के रूप में एक्शन करते दिखाई देंगे।