कौन हैं एडल्ट स्टार Emily Willis?
एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री से लगातार बुरी खबरें आ रही हैं। बीते 3 महीनों में चार अभिनेत्रियों की जान चली गई। किसी ने सुसाइड कर लिया तो किसी की रहस्यमय मौत हुई। बीते 2 दिन पहले एडल्ट स्टार सोफिया लियोन की मौत की खबर ने एडल्ट सिनेप्रेमियों को हैरान कर दिया था, वो सिर्फ 26 साल की थीं। वहीं अब एक और फेमस एक्ट्रेस एमिली विलिस (Emily Willis) को लेकर खबर आ रही है कि वो पिछले कई दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं, जो जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही हैं। अभिनेत्री की हालत के बारे में बताया जा रहा है कि वो कोमा में हैं। आइए एमिली के बारे में जानते हैं कि वो कौन हैं।
कैसी है हालत?
25 साल की यंग एडल्ट स्टार एमिली विलिस की ओवरडोज की वजह से हालत खराब हो गई थी। ऐसे में उनके परिवार वाले उन्हें रविवार 4 फरवरी को अस्पताल ले गए। एक्ट्रेस को एक्ट्रेस को थाउजेंड ओक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहां की डॉक्टर टीम एमिली को बचाने की पूरी कोशिश कर रही है। एक्ट्रेस को सख्त निगरानी के लिए आईसीयू में रखा गया है।