Charan Kaur की प्रेग्नेंसी के बीच आई बड़ी खबर, Siddhu Musewala के पिता ने शेयर किया खास पोस्ट
सिद्धू मुसेवाला (Siddhu Musewala) की मां चरण कौर की प्रेग्नेंसी की खबरें चर्चा में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार चरण बीते दिन से चंडीगढ़ के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती हैं। उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर कहा जा रहा है कि वो जल्द जुड़वा बच्चों को जन्म देने वाली हैं। जहां फैंस को सिद्धू मुसेवाला के घर पर किलकारी गूंजने का इंतजार है। वहीं अब सिंगर के पिता बालकौर ने एक सोशल मीडिया के माध्यम से एक पोस्ट शेयर की लोगों को हैरान कर दिया है।
Sidhu’s father finally broke up his silence and appealed that don’t believe in rumours run in media , we knew that u all are well wisher , whatever the news will be confirmed by us only #balkaursingh #SidhuMooseWala #punjabi #mansa #matacharankaut pic.twitter.com/WhmCNUIZw6
— inder (@jskhaira81197) March 12, 2024
सिद्धू मुसेवाला के पिता बालकौर ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने लोगों से अपील की है कि उन्होंने चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि मीडिया में चल रही अफवाहों पर विश्वास न करें, हम जानते थे कि आप सभी शुभचिंतक हैं, जो भी खबर होगी उसकी पुष्टि हम ही करेंगे।