Bigg Boss 17 – राखी सांवत ने अंकिता की साँसू को काहा शांति से बैठो
Bigg Boss 17 – राखी सांवत ने अंकिता की साँसू को काहा शांति से बैठो
हाल ही में बिग बॉस के घर में फैमिली वीक रखा गया था। फैमिली वीक कै दौरान विक्की जैन की मां और अंकिता जैन की सांस ने एंट्री ली थी। विक्की की मां ने एंट्री लेते ही अंकिता को काफी सारे बाते बोलीं |
विक्की की मां ने एंट्री लेते ही अंकिता पर काफी सारे आरोप लगाएं। बिग बॉस ने विक्की की मां को थेरेपी रूम में अंकिता लोखंडे के साथ चर्चा करने के लिए भेजा। इस दौरान विक्की की मां ने कहा कि विक्की के साथ उनका व्यवहार काफी अपमानजनक रहा हैं। लात मारनेवाली बात का भी जिक्र किया।
विक्की के मां के साथ बात करते हुए अंकिता ने माफी भी मांगी और उनको रोते हुए भी देखा गया। लेकिन यह सब होने के बाद भी विक्की ने अपनी पत्नी का साथ नहीं दिया। और अब पत्नी के लिए स्टेंड ना लेने पर करण जौहर ने विक्की की क्लास लगा दी हैं। शो का नया प्रोमो वीडियो आया हैं जिसमें करण, विक्की की क्लास लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। प्रोमो वीडियो में करण कहते हैं कि “विक्की जब नेशनल टेलीविजन पर आपकी मां आकर अंकिता से सवाल पूछती हैं, तब एक पति होने के नाते आपको उनके पीछे खड़े रहना चाहिए।
जब कुछ कहा सुनी बातें होती हैं और जब बड़े हैं… बुजुर्ग हैं। मैं आदर उनका करता हूँ। मैंने फिल्म भी बनाई है, लेकिन मैं छाती ठोककर ये बात कहना चाहूंगा कि बड़े हैं बुजुर्ग हैं। लेकिन उनसे भी गलतियां हो सकती हैं। बड़े है बुजुर्ग हैं लेकिन दिल तोड़ने का हक उनको भी नहीं है।
याद है आधा-पौना घंटा उस रात को अंकिता आपको और आपकी मां को सिर्फ सॉरी बोल रही थी। इसपर विक्की कहते हैं- हां, हम जब बैठे हुए थे। इसके बाद करण फिर से विक्की को कहते है कि- और आप बोल रहे थे कि ठीक है। हम हैं एक दूसरे के लिए। आपने अंकिता से एक बार भी नहीं पूछा कि क्या हो गया। इतनी सॉरी क्यों बोल रही हो? मुझे लगता है कि यह पूछना सामान्य बात है कि क्या हुआ है।”
Bigg Boss 17 – राखी सांवत ने अंकिता की साँसू को काहा शांति से बैठो
विक्की की मां ने बिग बॉस के घर के अंदर लात मारने वाली घटना का जिक्र किया। इस घटना को बताते हुए सास रंजना जैन ने अंकिता की माता-पिता की भी बात करी।
माता-पिता की बात करने पर अंकिता को अच्छा नहीं लगा। दिवंगत पिता की बात करने पर तो अंकिता को बहुत लगा था। बिग बॉस के घर से अंकिता की सास अब बाहर आ चुकी हैं। बाहर आने के बाद अंकिता की सास रंजना जैन ने अब कोइ इंटरव्यू दिये हैं और इस दौरान काफी सारे आरोप उन्होंने अंकिता पर लगाया हैं। सुशांत सिंह को लेकर भी उन्होंने कहा था कि अंकिता सहानुभूति हासिल करने के लिए सुशांत का नाम लेती हैं।
अंकिता के सास के आरोपों के बाद लगातार कोइ सेलिब्रिटी ने अंकिता को सपोर्ट किया हैं। और अब राखी सावंत ने भी अंकिता को सपोर्ट किया हैं। राखी सावंत ने एक वीडियो शेयर किया हैं। राखी ने वीडियो शेयर करते हुए कहा कि दोस्तों, मैं अंकिता की सास को कहना चाहती हूं कि सास भी कभी बहू थी। पति-पत्नी के बीच क्यों कबाब में हड्डी बन रही हो।
एक बार आपके बेटे, विक्की जीजाजी ने आपके बहू का हाथ पकड़ लिया, शादी कर ली तो उनके आपस के झगड़ों में क्यों पड़ रही हो। सासू मां, सासू मां क्या कर रही हो। सासू मां शांति से बैठो ना। खाना-पीना खाओ, ऐश करो सासू मां। क्यों, अंकिता वैसे भी ये ट्रॉफी जीतने वाली है। बिग बॉस अंकिता ही जीतने वाली है। ये मेरी भविष्यवाणी है। राखी सावंत की भविष्यवाणी है। हमारी मराठी मुलगी अंकिता ही जीतने वाली है। तब तो बहुत खुशी मनाओगी कि हाय मेरी बहू जीत गई, मेरी बहू जीत गई।
अरे ऐसा मत करो अंकिता की सास। शांति से बैठो। बेटे-बहू के बीच में मत बोलो। हमारे घर में भी बहुत झगड़े होते थे। मेरी मां कभी नहीं बोलती थी। इसके आगे राखी ने कहा कि बहू की इज्जत करो। तुम्हारी भी बेटी हैं। बहू की इज्ज़त करोगे तो तुम्हारी बेटी की भी इज्जत होगी उनके ससुराल में और अंकिता से हम सब बहुत प्यार करते हैं। बहुत ज्यादा प्यार करते हैं।
मेरी बहन है। आपसे मिली थी घर में। आपको याद है। मैं आई थी। आप तो मुझे इतने अच्छे देवी जैसी लगती थीं। अचानक से ऐसे कैसे हो गई आप। कैकेयी न बनो माताजी। कैकैयी ना बनों। घर बसाओ। घर न तोड़ो। दोनों का घर मत तोड़ो माताजी। दोनों को आशीर्वाद दो। मिलती हूं मैं आपसे आकर। मेरी मत सटकाओ माताजी। मेरी सटकाओ मत। विक्की जीजा हमारा बड़ा अच्छा लड़का है। अच्छा जीजा है। अच्छा पति हैं। उसे प्यार से बताओ कि अपनी बीवी का साथ दो।
बिग बॉस हाउस है। यहां तो लफड़े-झगड़े होते रहते हैं। होते रहते लफड़े झगड़े, इसमें क्या बड़ी बात है। वो तुम्हारी बहू है। बहू नहीं आपकी बेटी है अंकिता। प्यार से रखो माताजी।