Shabana Azmi On Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani:
बॉलीवुड फिल्म मेकर करण जौहर की साल 2023 में आई फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई। आलिया भट्ट और रणवीर सिंह स्टारर इस फिल्म में दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र और शबाना आजमी और जया बच्चन भी अहम किरदार में नजर आए थे। करण की इस फिल्म में धर्मेद्र और शबाना के लिपलॉप ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं।
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के लिए क्यों भरी हामी
वहीं, अब एक इंटरव्यू के दौरान शबाना आजमी ने फिल्म को लेकर बात की है। newnews29 के साथ बातचीत में उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने इस फिल्म के लिए हामी भरी थी। साक्षात्कार के दौरान उन्होने अपने करियर से संबंधित सारी बातें साझा की। वहीं, उन्होंने साल 2023 की हिट फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के बारे में बात की
करण जौहर के निर्देशन में बनी इस फिल्म के बारे में पूछे गए एक सवाल पर शबाना आजमी ने कहा, “रॉकी और रानी की प्रेम कहानी मेरे लिए एक बहुत ही अलग दुनिया थी। करण जौहर बस यही कहते थे कि मुझ पर यकीन करो और मैं खुशी-खुशी सरेंडर कर दिया। करण जौहर वक्त के साथ चलते हुए और यश चोपड़ा की दुनिया को भी सामने लाना चाहते थे। यह फिल्म जेंडर रोल पर उस जरूरी मुद्दे को उठाती है।”