युवराज सिंह की बायोपिक करेगा यह Actor: – क्या बोले युवराज सिंह

युवराज सिंह 

युवराज सिंह की बायोपिक करेगा यह Actor: – क्या बोले युवराज सिंह

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक सुपरहिट होने के बाद कोइ क्रिकेटरों की बायोपिक आया हैं। धोनी की बायोपिक आने के बाद कपिल देव और सचिन तेंदुलकर की भी बायोपिक आया हैं। मोहम्मद अजहरुद्दीन का भी बायोपिक आया हैं। सौरभ गांगुली की बायोपिक की भी चर्चा चल रही हैं।

खबरों के मुताबिक सौरभ गांगुली की बायोपिक में आयुष्मान खुराना मुख्य किरदार में दिखाई देनेवाले हैं। इसी बीच युवराज सिंह ने अपनी बायोपिक को लेकर भी बात करी हैं। युवराज ने अपनी बायोपिक में को लेकर एक इंटरव्यू में बात करी हैं, जिसके बाद युवराज की बायोपिक की चर्चा तेज हो गई हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान युवराज ने बताया कि वो अपने बायोपिक में किस एक्टर को देखना चाहते हैं।

  1. हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया को दिये एक इंटरव्यू में युवराज ने बताया कि कौनसा एक्टर उनके किरदार के लिए परफेक्ट हैं। युवराज ने बताया कि “मैंने हाल ही में एनिमल देखी है और मुझे लगता है कि रणबीर कपूर मेरी बायोपिक के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं। हालांकि ये पूरी तरह से निर्देशक का फैसला है। फिलहाल हम इस पर काम कर रहे हैं और जल्द ही आपके लिए एक गुड न्यूज लेकर आएंगे |
  2. Yuvraj Singh Te Banegi Hollywood Level Di Movie
  3. https://youtube.com/shorts/3eDRhXIssx4?si=h3PNYlZk2X_MkoYm

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *