Sidhu Moose Wala की मां ने जन्मा बेटा, पिता ने सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर
फेमस पंजाबी सिंगर शुभदीप सिंह उर्फ सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose wala) के घर से गुड न्यूज सामने आई है। सिंगर की 58 साल की मां चरण कौर ने बेटे को जन्म दिया है। इस खबर के सामने आते ही सिद्धु के फैंस खुश हो गए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार चरण कौर ने बेटे को जन्म दिया है। अब इस खबर से फैंस बहुत खुश हो गए हैं। सिंगर की मां IVF तकनीक के जरिए पेरेंट्स बनी हैं। अब सिद्दधू के अकेले माता-पिता को सहारा मिल गया है।
चरण कौर बनीं मां
सिद्धू मुसेवाला की मां चरण कौर की उम्र 58 साल की हैं। दरअसल सिद्धू अपने घर के इकलौते चिराग थे, लेकिन उनकी मौत से बुढ़े माता पिता अकेल हो गए।चरण कौर की प्रेग्नेंसी की पुष्टि सिंगर के ताया (ताऊजी) चमकौर कौर ने की थी। उन्होंने ये भी बताया कि परिवार ने विट्रो फर्टिलाइजेशन (IVF) के जरिए इस बच्चे को प्लान किया है। इस उम्र में मां बनना बहुत मुश्किल होता है, ऐसे में चरण ने प्रेग्नेंसी के दौरान अपना पूरा ख्याल रखा और घर से बाहर भी कम ही निकलीं।
सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह बेटे की तस्वीर को शेयर कर अपनी खुशी जताई और सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट की। साथ में एक लिखा- ‘शुभदीप को चाहने वाली लाखों-करोड़ों आत्माओं के आशीर्वाद से, अनंत भगवान ने शुभ के छोटे भाई को हमारी गोद में डाल दिया है। भगवान के आशीर्वाद से परिवार स्वस्थ है और मैं सभी शुभचिंतकों के अपार प्यार के लिए आभारी हूं।’
सिद्धू मूसेवाला का छोटा भाई आ गया है। हालांकि इस बात का चर्चा काफी दिन पहले से चल रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सिंगर की मां चरण कौर जुड़वा बच्चों को जन्म देने वाली थीं। लेकिन चरण ने सिंगल बेटे को जन्म दिया है। अब एक बेटे का जन्म हुआ हो या फिर जुड़वा का, बुढ़े पेरेंट्स को बुढ़ापे का सहारा तो मिल ही गया है।
सिद्धू की 2 साल पहले हो गई थी हत्या
बता दें कि पंजाब के फेमस सिंगर सिद्धू मुसेवाला की 29 मई साल 2022 को हत्या कर दी गई थी। सिंगर की मानसा के जवाहर गांव में सरेआम गोलियों से छलनी कर हत्या कर दी गई। सिंगर के हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी। जवान बेटे की मौत से बुढ़े माता पिता सदमे में थे।