12th फैल की हीरोइन की तारीफ की आलिया भट्ट ने – जानिए क्या बोला?

12th फैल की हीरोइन की तारीफ की आलिया भट्ट ने – जानिए क्या बोला?

दोस्तों 2023 में आयी एक best real लाइफ स्टोरी पे बनी movie 12th फैल सभी बॉलीवुड फेन्स ने तो देखी होगी और सभी लोगो ने खूब तारीफ भी की एक्टिंग और डायरेक्टर की |

फेन्स को पसंद आये यह तो अलग बात हैं लेकिन इस कम बजट में बनी bollywood की movie ने बहुत से बोलीवुड के actor को भी अपना दीवाना बना लिया हैं और सबने इस movie की खूब तारीफ भी की |

12वीं फेल फिल्म थिएटर में रिलीज हुए काफी समय हो गया हैं। और अब यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज हुई हैं। ओटीटी पर रिलीज होने के बाद फिल्म काफी चर्चाओं में हैं। हालांकि थिएटर में भी यह फिल्म हिट हुई थी और चर्चाओं में थे। लेकिन ओटीटी पर रिलीज होने के बाद ज्यादा लोग फिल्म को देख रहे हैं और लगातार तारीफ कर रहे हैं। बड़े-बड़े बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी फिल्म की तारीफ कर रहे हैं। ऋतिक रोशन से लेकर कंगना रनौत तक इस फिल्म की तारीफ करी हैं। और अब बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने भी फिल्म की तारीफ करी हैं।

आलिया ने फिल्म की मुख्य एक्ट्रेस मेधा शंकर की भी तारीफ करी हैं। आलिया मेधा के साथ-साथ विक्रांत मैसी की भी तारीफ करी हैं। आलिया ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट करी हैं। स्टोरी में 12वीं फेल फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए आलिया ने लिखा कि “सबसे खूबसूरत फिल्मों में से एक जो मैंने पीछले कुछ समय में देखी है! इतने शानदार प्रदर्शन के साथ.. बहुत ज्यादा सुंदर। विक्रांत मैसी आप फिल्म में बहुत शानदार थे, मैं आश्चर्यचकित हूं! मेधा शंकर तो मनोज की यात्रा का दिल और आत्मा हैं। बहुत खास और ताज़ा और सभी चीजें दिल को छू लेने वाली! अनंत जोशी उत्कृष्ट! और अंत में विधु विनोद चोपड़ा सर – यह फिल्म वाकई हिट करती है। बहुत प्रेरणादायक और इमोशनल करनेवाली इस फिल्म को देखने के बाद मैं प्यार से भर गया हूँ! पूरी कास्ट और क्रू को बधाई।”

12 fail Trailer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *