12th Fail’ के IPS मनोज कुमार शर्मा बने महाराष्ट्र के नए IG
बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मेसी स्टारर ’12वीं फेल’ (’12th Fail’) की कहानी लोगों को बहुत पसंद आई थी। दर्शकों से फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। इस फिल्म की कहानी आईपीएस ऑफिसर मनोज कुमार शर्मा की लाइफ पर बेस्ड थी। 12वीं फेल (’12th Fail’) वाले मनोज कुमार शर्मा (Monoj Kumar Sharma) को अब महाराष्ट्र पुलिस में डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल यानी डीआईजी से इंस्पेक्टर जनरल उर्फ आईजी बना दिया गया है। मनोज कुमार शर्मा को प्रमोशन मिल है, जिसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया पर सबको थैंक्यू बोला है।
महाराष्ट्र के नए इंस्पेक्टर जनरल बनते ही मनोज कुमार शर्मा (Monoj Kumar Sharma) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट शेयर किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘एएसपी से शुरू हुआ सफर आज भारत सरकार के आदेश से आईजी बनने तक पहुंच गया है. इस लंबी यात्रा में मेरा समर्थन करने के लिए सभी का हार्दिक आभार।’
ASP से शुरू हुई यात्रा आज के भारत सरकार के ऑर्डर से IG बनने तक जा पहुँची है। इस लंबी यात्रा में साथ देने के लिए मन से सभी का आभार🙏🙏 pic.twitter.com/LEITH1OVVp
— Manoj Sharma (@ManojSharmaIPS) March 15, 2024
बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर और डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म 12वीं फेल अनुराग पाठक की बेस्टसेलर से अडॉप्टेड है। फिल्म में एक्टर विक्रांत मेसी को आईपीएस मनोज कुमार शर्मा के रोल में लोगों ने बहुत पसंद किया है और साथ ही एक्ट्रेस मेधा शंकर ने उनकी वाइफ और आईआरएस अधिकारी श्रद्धा जोशी की लाइफ को पर्दे पर बखूबी उतारा है। फिल्म की कहानी और स्टार्स की एक्टिंग को लोगों ने खूब प्यार मिला।