Aishwarya Sharma Pregnancy Rumours…
बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे तक आए दिन किसी ना किसी एक्ट्रेस के मां बनने की खबरें सामने आती रहती हैं। टीवी के मशहूर सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ और ‘बिग बॉस 17’ फेम ऐश्वर्या शर्मा की प्रेग्नेंसी रूमर्स इन दिनों तेजी से फिल्मी गलियारों में फैल रहे हैं। नील भट्ट की वाइफ जब से सेट पर बेहोश हुई हैं, तभी से ऐसी खबरें है कि वो मां बनने वाली हैं। अब ये सच है या झूठ? इन खबरों में कितनी सच्चाई है, उसे लेकर खुद ऐश्वर्या शर्मा ने चुप्पी तोड़ दी है।
क्या प्रेग्नेंट हैं ऐश्वर्या शर्मा?
दरअसल, हाल ही मेंं ऐश्वर्या शर्मा अपनी सीरियल के सेट पर होली की शूटिंग के दौरान अचानक बेहोश हो गई थीं। उनकी बेहोशी की खबर सामने आते ही लोगों ने कयास लगाने शुरू कर दिए थे कि वो मां बनने वाली हैं। ऐश्वर्या शर्मा और उनके पति नील भट्ट दोनों ही टीवी जगत के पॉपुलर स्टार्स हैं और इन दोनों की शादी को ढ़ाई साल हो गया है। ऐसे में अब फैंस जल्द से जल्द इनके घर से गुड न्यूज का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच अब एक्ट्रेस की तरफ से उनकी प्रेग्नेंसी पर उनके प्रचारक प्रतीक माहेश्वरी का बयान सामने आया है।
मां बनने की खबरों को खारिज कर दिया है। जारी किए बयान में उन्होंने प्रेग्नेंसी रूमर्स पर सफाई देते हुए कहा, ‘ऐश्वर्या की गर्भावस्था की खबरें पूरी तरह से निराधार हैं और उनमें सच्चाई का अभाव है। उन्हें रक्तचाप में अस्थायी गिरावट का अनुभव हुआ, जिसके कारण कलर्स के होली कार्यक्रम के दौरान वह बेहोश हो गईं। वह अब अच्छे स्वास्थ्य में हैं।’