बेटे की खातिर बुढ़ापे में रचाई तीसरी शादी, विलेन बन डराया, तो कॉमेडी कर हंसाया, दिलचस्प हैं किस्से
Prakash Raj Birthday: फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे बहुत से कलाकार हैं, जिन्होंने अपनी एक्टिंग से ऐसा ग़दर मचाया कि देखने वाले आँखें झपकाना ही भूल गए। ऐसे ही एक स्टार हैं प्रकाश राज (Prakash Raj), जिन्होंने अपनी मेहनत के दम पर इंडस्ट्री में अपना नाम कमाया। साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपना सिक्का ज़माने वाले एक्टर ने बॉलीवुड में भी अपनी धाक जमाई। वहीं बेबाक अंदाज की वजह से भी अभिनेता सुर्खियों में रहते हैं। टॉप मोस्ट विलेन का नाम आता है तो प्रकाश राज का नाम भी ज़ेहन में आ जाता है। आज एक्टर का बर्थडे है, इस ख़ास दिन पर हम उनके बारे में कुछ दिलचस्प क़िस्से जानते हैं।
प्रकाश राज से फिल्म इंडस्ट्री में राज कर रहे प्रकाश राज का असली नाम प्रकाश राय है। उन्हें बचपन से ही एक्टिंग का शौक था, ऐसे में उन्होंने दूरदर्शन के धारावाहिक “बिसिलु कुदुरे” से एक्टिंग की शुरुआत की थी। इसके बाद वो रुके नहीं और आगे बढ़ते हुए साल 1994 में तमिल फिल्म में एंट्री मारी। जज्बा ऐसा था कि बॉलीवुड से टॉलीवुड, तेलुगू, और कन्नड़ फिल्मों में भी अपने नाम का झंडा गाड़ा। अभिनेता को पहली फ़िल्म के लिए सिर्फ़ 300 रुपये मिले थे।
एक्टर की लाइफ़ में कई उतार चढ़ाव रहे। प्रकाश राज ने साल 1994 में अभिनेत्री ललिता कुमारी (Lalitha Kumari) से पहली शादी की।इस कपल के 3 बच्चे हुए 2 बेटी और 1 बेटा। 5 साल की उम्र में उनके बेटे का निधन हो गया। इस घटना ने उनकी लाइफ़ में सुनामी ला दी। इसके बाद से ही पति-पत्नी के रिश्तों में अनबन रहने लगी। ऐसे में ये रिश्ता लंबा न चला और साल 2009 में उनका तलाक हो गया।
इसके बाद एक्टर की लाइफ में फिर प्यार की एंट्री हुई और साल 2010 में उन्होंने पोनी वर्मा (Pony Verma) से दूसरी शादी कर ली। पोनी वर्मा जो अब पोनी राज हो गई हैं, पेशे से एक कोरियोग्राफर हैं। दोनों का एक बेटा है जिसका नाम वेदांत है। एक्टर अपनी लाइफ में खुश हैं, और प्रोफेशनल लाइफ़ में भी कामयाबी मिल रही है। वहीं उन्होंने राजनीतिक करियर में भी हाथ आज़माया।
प्रकाश राज और पोनी का बेटा वेदांत चाहता था कि उनके माता पिता की फिर से शादी हो। ऐसे में शादी के 11 साल पूरे होने पर दोनों ने फिर से शादी करने का फ़ैसला किया। ऐसे में प्रकाश की ये तीसरी शादी थी, हालांकि बीवी वही थी। प्रकाश ने तीसरी शादी बड़े ही अच्छे से की। उनकी वेडिंग में पहली पत्नी और दोनों बेटियाँ मेघनाद और पूजा शामिल हुए।