Kangana Ranaut, Lok Sabha Election 2024:
बॉलीवुड की पंगा क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने बॉलीवुड में तो अपने नाम के झंडे गाड़ ही दिए हैँ। अब वो राजनीति के सफर पर निकल पड़ी हैं। एक्ट्रेस को लेकर खबर आ रही है कि उन्हें बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से लोकसभा चुनाव ( Lok Sabha Election 2024) के लिए टिकट दे दिया है। अभिनेत्री को बीजेपी की तरफ से ये बर्थडे का गिफ्ट मिला है कहें तो कुछ गलत नहीं होगा, क्योंकि बीते दिन ही उन्होंने अपना जन्मदिन मनाया है। वहीं अब होली के रंग में रंगने से पहले वो राजनीति के रंग में रंग चुकी हैं।
साझा किया खास पोस्ट
बीजेपी से टिकट मिलने की खुशी में कंगना ने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने लिखा है- मेरे प्यारे भारत और भारतीय जनता की अपनी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को मेरा हमेशा बिना शर्त समर्थन रहा है,
आज बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने मुझे मेरे जन्मस्थान हिमाचल प्रदेश, मंडी (निर्वाचन क्षेत्र) से अपना लोकसभा उम्मीदवार घोषित किया है, मैं उसका पालन करती हूं लोकसभा चुनाव लड़ने पर हाईकमान का फैसला।
होली से ठीक एक दिन पहले बीजेपी ने उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट जारी की है। पार्टी से हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से कंगना को टिकट दिया तो अरुण गोविल को भी मेरठ लोकसभा सीट से।