Crew Advance Booking:
एक्ट्रेस करीना कपूर खान, तब्बू और कृति सेनन की फिल्म क्रू कल ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। फिल्म ने रिलीज होने से पहले ही लाखों रुपए की कमाई कर ली है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई कर सकती है।
कॉमेडी का तगड़ा डोज
ये एक मल्टीस्टारर फिल्म है, जिसकी कहानी तीन महिलाओं के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एअरलाइन्स में काम करती हैं। फिल्म में तीनों ही महिलाओं के पर्सनल और प्रोफेशनल एक्सपीरियंस को दिखाने की कोशिश की गई है। फिल्म में कॉमेडी का तगड़ा डोज है।
आकड़ों के अनुसार क्रू एडवांस बुकिंग में अब तक 70 से 80 लाख रुपए की कमाई कर चुका है। अबतक फिल्म की कुल 30209 टिकट की एडवांस बुकिंग हो चकी हैं। तीनों ही एक्ट्रेस पहली बार सिस्वर स्क्रीन पर साथ दिखाई देंगे।