कंगना के बाद राजनीति में उतरे गोविंदा, इस सीट से लड़ेंगे लोक सभा चुनाव !
बॉलीवुड एक्टर गोविंदा एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में शिवसेना में शामिल हो गए हैं। इसके साथ ही एक्टर ने दूसरी राजनीतिक पारी की शुरुआत कर दी। एक्टर को लेकर दावा किया जा रहा है कि वो लोक सभा चुनाव लड़ सकते हैं।
एक्टर गोविंदा आखिरकार शिवसेना में शामिल हो गए हैं। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ली। बता दें कि उन्हें लेकर दावा किया जा रहा है कि वो इस बार वो महाराष्ट्र के उत्तर पश्चिम सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। ये वहीं सीट है, जिससे उद्धव ठाकरे वाली शिवसेना ने अमोल कीर्तीकर को उम्मीदवार बनाया है। 14 साल बाद ये दूसरी बार है, जब गोविंदा ने पॉलिटिक्स का रुख किया है।
वायरल हो रही गोविंदा की पहली स्पीच
शिवसेना ज्वाइन करने के बाद गोविंदा का भाषण सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है। गोविंदा ने स्पीच में कहा कि वो शिंदे साहब का धन्यवाद करना चाहते हैं कि उन्होंने उन्हें मौका दिया। आज के दिन इस पार्टी में शामिल होना मतलब ऊपर वाले का आशीर्वाद है। उनहोंने आगे कहा अपनी पहली पारी का जिक्र करते हुए कहा कि वो 2004 से 2009 में राजनीति में थे। उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने राजनीति छोड़ी तो लगा था कि कभी वापसी नहीं करेंगे। मगर 14 साल के वनवास के बाद वो अब जहां राम राज्य है, वहां आए हैं। उन्होंने आगे कहा कि उन पर जो विश्वास किया गया है उसे सही से निभाएंगे। वो पूरी वफादारी और ईमानदारी से काम करने की कोशिश करेंगे।
गोविंदा को लेकर चर्चा हो रही है कि वो महाराष्ट्र के उत्तर पश्चिम सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। ये वहीं सीट है, जिससे उद्धव ठाकरे वाली शिवसेना ने अमोल कीर्तीकर को उम्मीदवार बनाया है। कहा जा रहा है कि इस सीट से बीजेपी किसी जाने माने चेहरे की तलाश में है, यही वजह है कि कहा जा रहा है कि गोविंदा को इस सीट से अब शिवसेना अपना उम्मीदवार बना सकती है।