मुंह दिखाने लायक नहीं रही हसीना! होली खेलना पड़ा भारी

बोल्डनेस से सभी के होश उड़ाने वाली निया शर्मा (Nia Sharma) अक्सर सोशल मीडिया पर अपने नए लुक्स से गदर मचा देती हैं। हाल ही में होली के मौके पर एक्ट्रेस का होली खेलते हुए वीडियो वायरल हुआ था। निया ने जमकर होली खेली, और दोस्तों संग मस्ती भी की। अब आलम ये है कि होली खेलना उनके लिए भारी पड़ गया है। उनके चेहरे पर ऐसा रंग चढ़ा है कि छुड़ाए नहीं छूट रहा। अभिनेत्री ने एक वीडियो जारी कर अपना दर्द बताया है।

होली खेलने के बाद निया का हाल बुरा हो गया है। हाल ही में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो के जरिए वो अपना आफ्टर होली इफेक्ट दिखा रही हैं।

सब कर लिया ट्राई लेकिन नहीं मिला रिजल्ट

निया ने कहा कि उन्होंने सब कुछ ट्राई कर लिया। बेसन हल्दी लगा लिया, नींबू लगा लिया, इनो भी ट्राई कर लिया। लेकिन कोई फायदा नहीं हो रहा है। साथ ही एक्ट्रेस ने लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा कि आपका शुक्रिया कि आपने अपने सुझाव दिए कि कैसे मैं अपने चेहरे से होली के इस पक्के रंग को रिमूव करूं।

अब एक्ट्रेस के इस वीडियो पर लोग अजीब-अजीब से कमेंट कर रहे हैं। एस यूजर ने लिखा- सर्फ एक्सल ट्राई करो, क्योंकि कुछ दाग अच्छे होते हैं। दूसरे यूजर ने लिखा कपड़े धोने वाले साबुन से धो लो। तीसरे ने लिखा- रिन ट्राई करो। एक अन्य ने लिखा- सूजी, दही, बेसन का पैक लगाओ और स्क्रब करो। वहीं एक यूजर ने बड़ा ही अजीब सा कमेंट करते हुए लिखा- थोड़ा सा गोबर लगा लो। इसी तरह के और भी कई सारे कमेंट्स सोशल मीडिया पर आए हैं।

annapoorani movie in hindi link – click

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *