No Entry 2 में अर्जुन कपूर संग मस्ती करेंगे दिलजीत-वरुण
20 साल बाद फाइनली मच-अवेटेड फिल्म का सीक्वल बनने जा रहा है, जिसका दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर (Boney Kapoor) ने साल 2005 की सुपरहिट मल्टी-स्टारर कॉमेडी ‘नो एंट्री’ (No Entry) के सीक्वल ‘नो एंट्री 2’ (No Entry 2) की पुष्टि कर दी है। बोनी कपूर ने फिल्म की नई स्टारकास्ट से तो पर्दा उठा दिया है और साथ रिलीज डेट को लेकर भी बड़ा हिंटा दिया है।
‘नो एंट्री 2’ पर बड़ा अपडेट
‘नो एंट्री 2’ का टाइटल इस बार ‘नो एंट्री में एंट्री’ (No Entry Mein Entry) होगा। बोनी कपूर ने हाल ही में इंटरव्यू में फिल्म की नई स्टारकास्ट रिवील करते हुए बताया कि सीक्वल में अर्जुन कपूर(Arjun Kapoor), वरुण धवन (Varun Dhawan) और पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) लीड रोल में नजर आने वाले हैं। इन तीनों के साथ फिल्म में कई सारी हीरोइनें भी लीड रोल में दिखेंगी। हालांकि अभी एक्ट्रेसेस के नामों को लेकर कोई जानकारी मेकर्स की तरफ से नहीं दी गई है।
‘नो एंट्री’ में इस तिकड़ी ने मचाया था धमाल
साल 2005 में रिलीज हुई ओरिजन ‘नो एंट्री’ में सलमान खान (Salman Khan), अनिल कपूर (Anil Kapoor), फरदीन खान (Fardeen Khan) लीड रोल में दिखे थे। इनके अलावा बिपाशा बसु, ईशा देओल और सेलिना जेटली भी फिल्म का हिस्सा थीं। मल्टी स्टारर कॉमेडी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था, फिल्म की कहानी से लेकर स्टार्स की कॉमिक टाइमिंग ने फैंस का दिल जीत लिया था।