‘एक अंकल ने मेरे प्राइवेट पार्ट पर की थी अभद्र टिप्पणी…’ एक्ट्रेस ने शेयर किया दर्दनाक अनुभव
एक्ट्रेस आयशा खान को बिग 17 में वाइल्ड कार्ड से एंट्री मिली थी। इस शो से एक्ट्रेस चर्चा में आ गईं, उन्होंने शो में खुलासा किया था कि वो बिग बॉस 17 के विनर मुनव्वर फारुकी की एक्स गर्लफ्रेंड हैं। एक्ट्रेस ने मुनव्वर पर ये भी आरोप लगाया था कि वो एक साथ 2 लड़कियों को डेट कर रहे थे। आयशा खान को लेकर एक ऐसी बात सामने आई है जिसे जान हर कोई हैरान रह गया। जी हां एक्ट्रेस ने बताया कि वो बचपन में ही कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी थीं। वो ऐसा अनुभव था जिससे एक्ट्रेस बुरी तरह डर गई थीं। आइए जानते हैं कि क्या था पूरा मामला।
जाली वाले कपड़े पहनने के लिए कहा
आयशा खान ने अपने उन अनुभवों को बताया जो उनकी लाइफ के सबसे बुरे पलों में से एक रहे हैं। एक्ट्रेस ने बताया उन्हें एक्टिंग का बचपन से ही बहुत शौक था। एक बार वो एक एजेंसी में फोटोशूट के लिए गईं, तो वहां पर उन लोगों ने मुझे एक ब्लैक कलर का टॉप पहनने के लिए दिया।
वहां तक तो सब ठीक था, लेकिन जैसे ही उन्होंने मुझसे कहा कि इसके अंदर तुम्हें कुछ नहीं पहनना है तो मैं हैरान हो गई। साथ ही जब मैंने ये पहनने से मना किया तो वो बोले कि बिना सोए फिल्मों में काम नहीं मिलता। आपको क्या लगता है कि जो हिट एक्ट्रेस हैं वो ऐसे ही उस मुकाम पर पहुंच गईं। उन्होंने भी ये सब किया है। मैं इस गंदगी से डर गई थी।
अब तक का सबसे गंदा अनुभव
आयशा खान ने अपने साथ हुए उन किस्सों के बारे में खुलकर बात की जिन्हें वो भूल जाना चाहती हैं। जी हां, एक्ट्रेस के साथ कई गंदे और भद्दे काम हुए। अभिनेत्री ने बताया कि उनकी लाइफ का सबसे गंदा किस्सा वो था जब आयशा अपनी बिल्डिंग के नीचे सेव पूरी लेने गई।
एक अंकल उन्हें घूरते हुए जा रहे थे। जब उन्होंने पीछे मुड़कर देखा और पूछा कि क्या हुआ अंकल को उस आदमी ने मेरे प्राइवेट पार्टस की ओर इशारा करते हुए कहा कि ये बहुत अच्छे हैं। ये सुनकर वो हैरान रह गईं और उनका मुंह खुला का खुला रह गया। एक्ट्रेस बोलीं कि इससे गंदी टिप्पणी आजतक और किसी ने नहीं की।
एक्ट्रेस ने बताया कि वो एक बार ऑटो में सफर कर रही थी। उन्होंने घुटनों तक की वन-पीस ड्रेस पहनी हुई थी। ये घटना दो साल पहले की है। ऑटो ड्राइवर ने कहा, ‘दीदी, पीछे से कोई मेरे ऑटो का पीछा कर रहा है।’ दोपहर का समय था तो एक्ट्रेस को लगा कि कोई होगा उनका फैन, जो पीछा कर रहा है।
लेकिन वो हैरान तो तब हो गयी जब वो हमारे ऑटो के करीब आया और चलते ऑटो में मेरी थाई को छूने की कोशिश करने लगा। वो बोलीं कि मैं इतना डर गई कि कुछ समझ ही नहीं पाई ये क्या हो गया है।
आयशा खान ने एक और किस्सा हाउटरफ्लाई के साथ शेयर किया किया जो बहुत ही शॉकिंग था। दरअसल उन्होंने बताया कि जब वो सिर्फ 9 साल की थीं तो अपनी नानी के घर की छत पर खेल रही थीं। उन्होंने पीछे मुड़कर देखा तो एक आदमी बिना कपड़ों के उनके सामने आ गया। वो उस समय कुछ समझ नहीं पाई कि ये क्या हो रहा है। वो जो भी हरकत कर रहा था आयशा उससे अंजान थी, क्योंकि वो बहुत छोटी थीं। लेकिन अब समझ आता है कि वो क्या कर रहा था।