Box Office Collection:
अप्रैल के महीने में एक नहीं बल्कि कई सारी फिल्मों ने एक साथ बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी है। एक तरफ 3 हसीनाओं वाली क्रू ने एंट्री मारी, तो वहीं गॉडजिला x कॉन्ग (Godzilla x kong) और वीर सावरकर (Veer Savarkar) और मडगांव एक्सप्रेस (Madgaon Express) ने भी कब्जा किया हुआ है। अब हम इन सभी फिल्मों के कलेक्शन की बात करें तो वह भी आ चुका है। चलिए जानते हैं कि कौन सी फिल्म किस स्थान पर रही और किसने मारी बाजी।
‘गॉडजिला एक्स कॉन्ग’. एडम विंगार्ड के डायरेक्शन में बनी है। इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 13 करोड़ का कलेक्शन किया है। फिल्म को दर्शकों की ओर से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। अब मूवी का लेटेस्ट कलेक्शन भी सामने आ गया है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, ‘गॉडजिला एक्स कॉन्ग- द न्यू एम्पायर’ ने रिलीज के सातवें दिन 2.52 करोड़ का कलेक्शन किया है। वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो महज 7 दिनों में फिल्म ने 1700 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।
क्रू
करीना कपूर खान, कृति सेनन, और तब्बू की फिल्म क्रू (Crew) ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है। फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया है। ओपनिंग डे पर 10 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड भी अच्छा कलेक्शन किया है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने 7वें दिन 2 करोड़ का कलेक्शन किया है। महज 60 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 80 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है।
‘मडगांव एक्सप्रेस’
कॉमेडी फिल्म मडगांव एक्सप्रेस को भी लोगों ने खूब पसंद किया है। अब फिल्म का नया कलेक्शन भी आ गया है, जिससे ये पता चल जाएगा कि कितनी कमाई करने में मडगांव एक्सप्रेस कामयाब रही है। कुणाल खेमू के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का लेटेस्ट कलेक्शन 46 लाख रुपये रहा है। ऐसे में ये लग रहा है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस के अंतिम चरण पर है। मूवी में 3 दोस्तों की शानदार कहानी दिखाई गई है।
Animal Movie in HD – click here