स्मृति ईरानी ने क्यों ठुकराए सुपरहिट फिल्मों के ऑफर? दिल चाहता तो सुपरहिट होती फिल्म
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक समय में टीवी की सबसे चर्चित बहू के तौर पर जानी जाती थीं। दर्शकों पर उन्होंने कुछ ऐसा जादू कर रखा था कि घर-घर में उनके हंसने से लोगों के चेहरे पर हंसी आती थी और उनके रोने से लोग दुखी हो जाते थे। टीवी स्टार स्मृति ईरानी को फिल्मों से भी कई ऑफर आए थे। हाल ही में स्मृति ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उन्हें कई ऑफर्स मिले थे, जिन्हें उन्होंने ठुकरा दिया था। उनका कहना था कि उन्होंने अपने कुछ लिमिट सेट कर रखे थे। उन्होंने सोच रखा था कि सब नहीं करना है। हालांकि, स्मृति उस दौर की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस थीं।
फरहान अख्तर ने ऑफर किया था लीड रोल
स्मृति ने बताया कि उन्हें फिल्मों में लीड रोल्स ऑफर हुए थे। उन फिल्मों में से एक दिल चाहता है भी थी जिसके ऑडिशन के लिए उन्होंने मना कर दिया था। स्मृति ने बताया कि जब उन्होंने उन फिल्मों के लिए मना किया था तो लोगों ने इसे गलत फैसला बताया था। हालांकि, स्मृति ने बताया कि उन्हें प्रीति जिंटा का किरदार ऑडिशन नहीं देना था, लेकिन उन्हें जिस किरदार के लिए अप्रोच किया गया था वो मुख्य भूमिका थी।
स्मृति ईरानी ने बताया कि उन्होंने कई मौके गंवाए हैं, जिससे वो अच्छे पैसे कमा सकती थीं। उन्होंने बताया कि वो बहुत बहुत क्लियर थी कि सब नहीं करेंगी। उन्होंने सोच लिया था कि कभी शादी में नहीं नाचेंगी। स्मृति ने बताया कि उनके ऊपर पारिवारिक जिम्मेदारियां थीं। वो नहीं चाहती थीं कि उनके वजह से उनके परिवार को शर्मिंदगी महसूस करनी पड़े।