Prabhas और Deepika Padukone की ‘Kalki 2898 AD’ हुई पोस्टपोन?

साउथ के सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) और बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) स्टारर ‘कल्कि 2898 एडी’ (Kalki 2898 AD) को लेकर फैंस में बज बना हुआ था। सभी को इस साइंस और फिक्शन फिल्म का बेसब्री से इंतजार था। लेकिन मूवी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है कि लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) की वजह से इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है। हालांकि अभी तक ये जानकारी सामने नहीं आई है कि कब तक फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

कब होने वाली थी रिलीज?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दीपिका पादुकोण और प्रभास की ‘कल्कि 2898 एडी’ 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। हिंदुस्तान टाइम्स में छपी रिपोर्ट के अनुसार लोकसभा चुनाव 2024 की वजह से इसे पोस्टपोन कर दिया गया है। हालांकि अभी तक मेकर्स की ओर से रिलीज डेट में बदलाव को लेकर कोई अपडेट नहीं आया है। उम्मीद है कि जल्द ही इसका भी अपडेट सामने आ जाएगा। लेकिन ये तो निश्चित है कि इस खबर से फैंस का दिल तो जरूर टूटा होगा।

फिल्म है जिसका निर्देशन नाग अश्विन ने किया है। फिल्म में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और कमल हासन भी हैं। साथ ही प्रभास और दीपिका पादुकोण की एक्टिंग को लेकर कहा जा रहा है कि वो बेहद शानदार है। जल्द ही मां बनने वाली दीपिका के लिए ये फिल्म बेहद खास होने वाली है। मेकर्स को उम्मीद है कि मूवी शानदार कलेक्शन करने वाली है। अब ये तो रिलीज के बाद ही पता चलेगा कि फिल्म की कमाई कैसी रहती है।

ऐसा नहीं है कि ‘कल्कि 2898 एडी’ पर ही लोकसभा चुनाव 2024 का असर पड़ा हो। इससे पहले एक और भारतीय तेलुगु भाषा की फिल्म गैंग्स ऑफ गोदावरी को भी चुनाव की वजह से अपनी रिलीज डेट में बदलाव करने पड़े हैं। बताते चलें कि 543 लोकसभा सीटों के लिए आम चुनाव सात चरणों में होंगे, पहला चरण 19 अप्रैल को होगा, और आखिरी चरण 1 जून को होगा। वहीं गिनती की बात करें तो वो 4 जून को होनी है। ऐसे में कयास तो यही लगाए जा रहे हैं कि फिल्म को इसके बाद ही रिलीज किया जाएगा।

Animal Movie in HD – click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *