25 करोड़ में बनी फिल्म ने कमा डाले 225 करोड़…
हिंदी फिल्मों से ज्यादा अब साउथ सिनेमा की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही हैं। इन दिनों रीजनल फिल्मों का जोर काफी है और दर्शक इन फिल्मों को बहुत पसंद भी कर रहे हैं। आज हम एक ऐसी ही फिल्म के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, जिसने बॉक्स ऑफिस का मौसम ही बदलकर रख दिया है। यह एक मलयालम फिल्म है जिसका नाम ‘मंजुम्मल बॉयज’ है और ये मूवी सिनेमा जगत में नई सेंसेशन बनकर उभरी है। महज 25 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 225 करोड़ की कमाई कर डाली है और अब फिल्म की ओटीटी रिलीज को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। थियेटर के बाद यह फिल्म ओटीटी पर धमाका करने के लिए पूरी तरह तैयार है।
बिना हीरोइन की फिल्म
फिल्म के नाम से ही पता चल रहा है कि ये फिल्म बॉयज पर बनी है। जी हां इस फिल्म में एक भी हीरोइन नहीं है और बिना हीरोइन की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया है। इस मलयालम फिल्म के मेकर्स को भी शायद इतनी उम्मीद नहीं होगी। दर्शक इस फिल्म को बहुत प्यार दे रहे हैं और ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार कमाई कर रही है। बता दें कि 22 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई मंजुम्मल बॉयज’ अब वर्ल्डवाइड 225 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है। जो किसी भी एक ऐसी फिल्म के लिए बहुत बड़ी बात है, जिसमें ना तो कोई हीरोइन है और ना ही कोई सुपरस्टार है।
मंजुम्मल बॉयज’ (Manjummel Boys) फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है, जो दोस्तों पर बनी है। इस फिल्म में दोस्तों का एक ग्रुप कोडैकानल में अपनी छुट्टियां एंजॉय कर रहे होते हैं, लेकिन उनके सामने एक चुनौती आ जाती है जिसका वो सभी मिलकर सामना करते हैं। दोस्ती पर बनी इस फिल्म को वर्ल्डवाइड अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और अब इस फिल्म की ओटीटी रिलीज का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। स्टार कास्ट की बात करें तो मूवी में शौबिन शाहिर, श्रीनाथ भासी, बालू वर्गीज, गणपति एस. पोडुवल, लाल जूनियर, दीपक परम्बोल, अभिराम राधाकृष्णन, अरुण कुरियन, खालिद रहमान, चंदू सलीम कुमार और विष्णु रेघु लीड रोल में दिखे हैं।
बॉक्स ऑफिस पर धमाल करने के बाद अब मूवी ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है। रिपोर्ट्स के मुताबिक मंजुम्मल बॉयज के ओटीटी राइट्स डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने खरीद लिए हैं और फिल्म 5 मई को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम भी हो जाएंगी। हालांकि अभी तक फिल्म की ओटीटी रिलीज को लेकर मेकर्स की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन रिलीज के 73 दिन बाद फिल्म ओटीटी पर दस्तक दे देगी।