Pushpa 2 के फैंस का इंतजार खत्म! जानें कब होगा Allu Arjun की फिल्म का टीजर रिलीज
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की सुपरहिट फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ के सीक्वल ‘पुष्पा 2: द रूल’ की रिलीज का फैंस पलकें बिछाकर इंतजार कर रहे हैं। फिल्म के सीक्वल की टीजर को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है, ये बात तो पहले ही सामने आ गई थी कि ‘पुष्पा 2: द रूल’ का टीजर एक्टर के जन्मदिन यानी 8 अप्रैल को आउट होगा। आइए आपको बताते हैं कल किस टाइम पर ‘पुष्पा 2’ का टीजर रिलीज किया जाएगा।
मेगा पोस्टर हुआ आउट
अल्लू अर्जुन के बर्थडे से एक दिन पहले उनकी मच-अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ के मेकर्स ने एक्टर को बड़ा सरप्राइज दे डाला है। मेकर्स ने फिल्म का मेगा पोस्टर शेयर कर दिया है, जिसमें ‘पुष्पा राज’ बने अल्लू अर्जुन का दमदार अंदाज एक बार फिर देखने को मिल रहा है। पोस्टर में अल्लू अर्जुन अपने हाथ में कुल्हाड़ी लेकर बड़ी-सी कुर्सी पर टशन में बैठे दिखाई दे रहे हैं।
मेकर्स ने पोस्टर में अल्लू अर्जुन के लुक के साथ ‘पुष्पा 2: द रूल’ के टीजर रिलीज को लेकर भी बड़ी जानकारी दी है। मेकर्स ने पोस्टर में टीजर रिलीज की डेट और टाइम रिवील कर दिया है। जी हां, सुपरस्टार की मूवी का टीजर कल यानी 8 अप्रैल को सुबह 11 बजकर 7 मिनट पर रिलीज किया जाएगा। इस जानकारी के सामने आते ही फैंस की एक्साइटमेंट दोगुनी हो गई है।
‘पुष्पा 2: द रूल’ को लेकर दर्शक काफी उत्सुक हैं, फिल्म के कई पोस्टर अब तक सामने आ चुके हैं। इस साल की ये मच-अवेटेड फिल्म है, जो 15 अगस्त के दिन थियेटर में रिलीज होगी। फिल्म में एक्शन का डोज इस बार मूवी के पहले पार्ट से ज्यादा मिलने वाला है और बाकी जानकारी तो कल टीजर के साथ रिवील हो जाएगी।