Mirzapur Season 3 के फैंस के लिए बुरी खबर…

अमेजॉन प्राइम वीडियो की सुपरहिट सीरीज ‘मिर्जापुर’ के तीसरे सीजन का टीजर देखने के बाद ‘मुन्ना भैया’ के फैंस उदास हो गए। उसके बाद से ही ऐसी खबरें सामने आ रही है कि सीजन 3 में ‘मुन्ना भैया’ के किरदार की वापसी होगी। फैंस के इन सवालों पर अब खुद दिव्येंदु शर्मा ने चुप्पी तोड़ दी है और एक्टर का जवाब सुनकर उनके और वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’के फैंस को बड़ा झटका लगने वाला है।

मुन्ना भैया’ बन छाए दिव्येंदु शर्मा

दरअसल, दिव्येंदु शर्मा को आपने कार्तिक आर्यन स्टारर ‘प्यार का पंचनामा’ में सबसे मासूम किरदार निशांत अग्रवाल उर्फ ​​लिक्विड निभाते देखा होगा। इस फिल्म को काफी पॉपुलैरिटी मिली थी, लेकिन किस्मत सिर्फ कार्तिक की चमकी थी। मगर फिर वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ में ‘मुन्ना भैया’ के रोल में अपनी धमाकेदार एक्टिंग से हर किसी को अपनी दीवाना बना दिया था। पंकज त्रिपाठी और विक्रांत मेसी जैसी मंझे हुए कलाकारों के बीच शर्मा जी का लड़का अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाब हुआ। ‘मिर्जापुर सीजन 2’ में भी उनकी एक्टिंग को लोगों ने बहुत प्यार दिया था। लेकिन अब सीजन 3 में उनके किरदार को लेकर सस्पेंस बना हुआ है और फैंस बैचेन हैं।

एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर दिव्येंदु शर्मा से सवाल पूछा गया कि क्या वो ‘मुन्ना भैया’ बनकर एक बार फिर ‘मिर्ज़ापुर सीजन 3’ ( mirzapur season 3 release date) में फैंस को सरप्राइज देंगे? इस सवाल के सुनते ही उन्होंने साफ कहा कि ‘मैं मिर्जापुर के सीजन 3 का हिस्सा नहीं हूं दोस्तों। मैं जानता हूं कि ये दिल तोड़ने वाली बात है और मैं अपने फैंस को बताना चाहता हूं कि मैं मिर्जापुर सीजन 3 का हिस्सा नहीं हूं।’ बस एक्टर की इस बात को सुनकर सीरीज के फैंस का दिल बुरी तरह टूट गया है, क्योंकि अपने फेवरेट ‘मुन्ना भैया’ को इतनी जल्दी बॉय बोलने के मूड में नहीं थे।

एक्टर दिव्येंदु शर्मा ने वेब सीरीज ‘मिर्ज़ापुर सीजन 3’ में शामिल न होने के पीछे की वजह का भी खुलासा किया है। एक्टर ने कहा, ‘मैंने ‘मिर्ज़ापुर सीजन 3′ में शामिल नहीं होने का फैसला लिया है क्योंकि इसमें मुन्ना त्रिपाठी का रोल मेरे पर्सनैलिटी ग्रोथ पर बहुत नेगेटिव इफेक्ट डाल रहा था। हमें किसी भी कैरेक्टर में डीप जाकर ओवर रोमांटिक नहीं होना चाहिए। ये किरदार मेरी पर्सनैलिटी पर प्रभाव डाल रहा था। यह मेरे अपनी काफी डार्क हो गया था, जिससे मुझे घुटन होने लगी थी। आप जोन में चले गए हैं, ये आपको उससे बाहर निकलने के बाद पता चलता है।’

Animal Movie in HD – click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *