‘मैदान’ को धूल चटाएगी ‘बड़े मियां छोटे मियां’, जानें क्या कहती है प्रिडिक्शन रिपोर्ट
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ,टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की ‘बड़े मियां छोटे मियां’ (Bade Miyan Chote Miyan) और अजय देवगन (Ajay Devgn) की ‘मैदान’ (Maidaan) ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही है। पहले ये 10 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसमें बड़ा बदलाव हुआ है और रिलीज डेट 11 अप्रैल हो गई है। जहां अक्षय और टाइगर की मूवी एक एक्शन थ्रिलर है तो वहीं अजय की मैदान एक बायोपिक है। आइए जानते हैं कि पहले दिन कौन सी मूवी गदर मचाएगी और कौन सी ठंडे बस्ते में जाएगी।
रिलीज डेट में क्यों हुआ चेंज?
जहां पहले ‘मैदान’ और ‘बड़े मियां छोटे मियां’ 10 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी। वहीं अब ये दोनों मूवी 11 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं। अब कुछ घंटो के इंतजार के बाद दर्शक मूवी को देख पाएंगे। बता दें कि फिल्मों की रिलीज डेट में छुट्टी की वजह से बदलाव किए गए हैं।
मेकर्स का अनुमान है कि ईद की छुट्टी का मूवी को लाभ मिलेगा और कमाई में इजाफा होगा। वहीं ये भी जान लें कि जिन लोगों ने टिकट खरीद लिए हैं, उनके लिए 10 अप्रैल की शाम 6 बजे मैदान के पेड रिव्यूज होंगे। वहीं जिन लोगों ने 6 बजे से पहले के टिकट बुक किए हैं, उन्हें पैसे वापस हो जाएंगे।
फिल्म की रिलीज को सिर्फ एक दिन बचा है। दोनों ही मूवी शानदार हैं, ऐसे में जानते हैं कि कौन सी मूवी ओपनिंग डे पर बाजी मारेगी और कौन सी सुस्त रहेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बड़े मियां छोटे मियां ओपनिंग डे पर 20 करोड़ की कमाई कर सकती है।