Chamkila First Review:
पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh)अब बॉलीवुड में भी अपनी अलग पहचान बना चुके हैं। इन दिनों वो अपनी अपकमिंग फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इम्तियाज अली के डायरेक्शन में बनी फिल्म यह फिल्म सीधे ओटीटी पर स्ट्रीम होने वाली है। फिल्म की रिलीज से पहले इसका फर्स्ट रिव्यू आ गया है, चलिए जानते हैं आखिर दिलजीत फिल्म कैसी है।
सितारों सजी ‘चमकीला’ की स्क्रीनिंग
दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा की फिल्म ‘चमकीला’ (Amar Singh Chamkila OTT Release Date) की स्पेशल स्क्रीन पर तमाम फिल्म जगत के सितारे पहुंचे। यह फिल्म एक म्यूजिकल बायोपिक है, जिसे बॉलीवुड की जाने-माने निर्देशक इम्तियाज अली ने डायरेक्ट किया है। नेटफ्लिक्स (Netflix) ने MAMI मुंबई फिल्म फेस्टिवल में कल रात ‘चमकीला’ की स्पेशल स्क्रीन रखी थी। मूवी की स्क्रीनिंग पर मृणाल ठाकुर, अवनीत कौर, श्वेता बसु प्रसाद, इश्वाक सिंह और भुवन बाम जैसे स्टार्स ने शिरकत की थी।
‘चमकीला’ का रिव्यू
फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद एक्ट्रेस श्वेता बसु और इश्वाक सिंह ने ‘चमकीला’ का रिव्यू भी शेयर किया। फिल्म देखने के बाद श्वेता ने कहा, एक लाइव कॉन्सर्ट फिल्म की तरह थी। मैं उस शख्स (अमर सिंह चमकीला) को बहुत अच्छे से जानती हूं, मुझे लगता है कि लोगों को इसे दिलजीत, इम्तियाज सर और म्यूजिक के लिए देखनी चाहिए। यह बहुत अच्छी तरह से बनाई गई है, मैं निश्चित तौर से अन्य लोगों को फिल्म देखने की एडवाइस दूंगी।