क्या सच में कैंसल होने वाला है बिग बॉस OTT का सीजन 3?
बिग बॉस OTT के सीजन 3 का इंतजार कर रहे फैंस के लिए बुरी खबर है। बताया जा रहा है कि बिग बॉस ott का सीजन 3 कैंसिल होने वाला है।
हालांकि शो में भाग लेनेवाले सेलेब्स की लिस्ट भी सामने आ गई थी। बिग बॉस ott 2 की तरह इस सीजन को भी सलमान खान ही होस्ट करने वाले थे। ये सीजन भी ott प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर ही आने वाला था। इस खबर में हम आपको शो के कैंसिल होने की वजह बताएंगे।
शो कैंसिल होने की वजह
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कलर्स टीवी और जियो सिनेमा ने ये फैसला लिया है कि वह इस बार बिग बॉस ott का सीजन 3 (Bigg boss ott 3 ) नहीं लाएंगे। मेकर्स का कहना है कि हाल ही में जनवरी में बिग बॉस सीजन 17 खत्म हुआ है। ऐसे में बिग बॉस ott सीजन 3 लाने से बिग बॉस सीजन 17 और सीजन 18 और बिग बॉस ott 3 में ज्यादा गैप नही रह पाएगा। इस वजह से शो को कैंसिल करना सही निर्णय रहेगा। मेकर्स का कहना है कि वह दर्शकों को बोर नही करना चाहते हैं और शो की पॉपुलैरिटी को बरकरार रखना चाहते हैं।
बची है थोड़ी उम्मीद
सूत्रों के हवाले से ऐसी खबर आ रही है कि बिग बॉस ott सीजन 3 कैंसिल नहीं हुआ, बल्कि शो के कैंसिल होने की बात चल रही है। हालांकि कलर्स टीवी और जियो सिनेमा की ओर से कोई भी पुष्टि नहीं की गई है। अब देखना ये होगा कि शो के मेकर्स क्या फैसला लेते हैं?