Maidaan Box Office Collection Day 2: बड़े मियां बन अजय की ‘मैदान’ ने मारी बाजी, दूसरे दिन की कमाई में हुआ इजाफा

साल की शुरुआत में ही अजय देवगन (Ajay Devgn) की दो फिल्में रिलीज हुई हैं। जहां पहली मूवी हॉरर थी तो वहीं दूसरी एक बायोपिक। हालांकि ‘शैतान’ से लोग डरे और कुर्सी पर डटे रहे, लेकिन ‘मैदान’ (Maidaan) ने पहले दिन मेकर्स को नाराज कर दिया। वहीं दूसरे दिन रफ्तार पकड़ते हुए अपनी कमाई में इजाफा किया है। अब दूसरे दिन की कलेक्शन रिपोर्ट सामने आ गई है।

कैसा रहा दूसरा दिन

जहां पहले ‘मैदान’ 10 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी। वहीं मेकर्स ने ईद के मौके पर यानी 11 अप्रैल को फिल्म को रिलीज करने का फैसला किया। करीब 70-80 करोड़ रुपये के बजट वाली इस फिल्म अपनी रिलीज के दूसरे दिन कमाई में कुछ बढ़ोतरी की है। अब दूसरे दिन का लेटेस्ट कलेक्शन सामने आ गया है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, मूवी ने दूसरे दिन 9.85 करोड़ का कलेक्शन किया है। ऐसे में लग रहा है कि फिल्म ने अब रफ्तार पकड़ ली है।

पहला दिन-4.5 करोड़

दूसरा दिन- 9.85 करोड़

ऐसा पहली बार नहीं है जब अजय देवगन अक्षय कुमार की फिल्म क्लैश हुई हों। बेशक दोनों के बीच के रिश्ते अच्छे है, लेकिन बड़े पर्दे पर दोनों की भिड़ंत हो ही जाती है। 6 बार पहले भी दोनों की फिल्मों ने एक साथ सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। फिर चाहे वो ‘दीवाने’ या ‘धड़कन’ हो या फिर ‘रेनकोट’ और ‘अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों’। इस बार भी एक दूसरे को कांटे की टक्कर देते हुए इन दोनों की फिल्मों ने एक साथ धांसू एंट्री मारी लेकिन कहीं न कहीं इस बार अजय पर अक्षय भारी पड़ते दिखाई दे रहे हैं। आने वाले दिनों में कैसा हाल रहता है वो तो वक्त ही बताएगा।

Jailer Movie in Hindi – Click

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *