Animal Park से खूंखार ‘एनिमल’ बन वापसी करेंगे Ranbir Kapoor!

रणबीर कपूर (Ranbir kapoor) की ‘एनिमल’ (Animal) साल 2023 की ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म साबित हुई। इस मूवी ने सिनेमाघरों में ऐसा गर्दा उड़ाया कि फिल्म ने कमाई के रिकॉर्ड ही तोड़ डाले। फिल्म निर्देशक संदीप वांगा रेड्डी (Sandeep Vanga Reddy) ने अब हाल ही में मूवी के सीक्वल पर बड़ा अपडेट दिया है। जी हां वांगा ने फिल्म के दूसरे पार्ट का ऐलान कर दिया है। इस खबर को जान फैंस की खुशी बढ़ गई है। आइए जानते हैं कि कब आएगा ‘एनिमल’ का सेकेंड पार्ट ‘एनिमल पार्क’ (Animal Park), जिसका सभी को है बेसब्री से इंतजार।

कब शुरू होगी शूटिंग

‘एनिमल’ एक ऐसी मूवी है जिसे दर्शकों ने खूब प्यार दिया। अब फिल्म के पार्ट 2 को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। संदीप ने फिल्म को लेकर कहा है कि अभी इस मूवी के नेक्स्ट पार्ट के लिए लंबा इंतजार करना पड़ेगा। ये ऐलान वांगा ने हाल ही में मुंबई में हुए एक इवेंट में किया था। इस दौरान उन्होंने फैंस की बेसब्री को भांपते हुए कहा कि ‘एनिमल’ के सीक्वल की शूटिंग साल 2026 में शुरू होगी।

संदीप वांगा रेड्डी ने फिल्म के बारे में और भी बात करते हुए कहा कि ‘एनिमल पार्क’ (एनिमल के आने वाला सीक्वल का नाम) में रणबीर का रोल ‘एनिमल’ से भी ज्यादा जंगली होने वाला है। इस बात का भी हिंट दिया गया कि आने वाला सीक्वल पहली फिल्म से भी ज्यादा खूंखार होने वाला है। फिल्म में एक्शन और थ्रिलर का भी जबरदस्त तड़का लगने वाला है।

‘एनिमल पार्क’ में विक्की कौशल की भी एंट्री हो सकती है। कथित तौर पर विक्की को मूवी में नेगेटिव रोल में देखा जा सकता है। हालांकि अभी तक इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है। जहां पहले पार्ट में बॉबी देओल ने नेगेटिव रोल में रणबीर को टक्कर दी थी, वहीं हो सकता है की सीक्वल में विक्की कौशल ‘रणविजय’ को कांटे की टक्कर देने के लिए विक्की कौशल आ सकते हैं।

Darbar Movie in Hindi – Click

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *