Animal Park से खूंखार ‘एनिमल’ बन वापसी करेंगे Ranbir Kapoor!
रणबीर कपूर (Ranbir kapoor) की ‘एनिमल’ (Animal) साल 2023 की ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म साबित हुई। इस मूवी ने सिनेमाघरों में ऐसा गर्दा उड़ाया कि फिल्म ने कमाई के रिकॉर्ड ही तोड़ डाले। फिल्म निर्देशक संदीप वांगा रेड्डी (Sandeep Vanga Reddy) ने अब हाल ही में मूवी के सीक्वल पर बड़ा अपडेट दिया है। जी हां वांगा ने फिल्म के दूसरे पार्ट का ऐलान कर दिया है। इस खबर को जान फैंस की खुशी बढ़ गई है। आइए जानते हैं कि कब आएगा ‘एनिमल’ का सेकेंड पार्ट ‘एनिमल पार्क’ (Animal Park), जिसका सभी को है बेसब्री से इंतजार।
कब शुरू होगी शूटिंग
‘एनिमल’ एक ऐसी मूवी है जिसे दर्शकों ने खूब प्यार दिया। अब फिल्म के पार्ट 2 को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। संदीप ने फिल्म को लेकर कहा है कि अभी इस मूवी के नेक्स्ट पार्ट के लिए लंबा इंतजार करना पड़ेगा। ये ऐलान वांगा ने हाल ही में मुंबई में हुए एक इवेंट में किया था। इस दौरान उन्होंने फैंस की बेसब्री को भांपते हुए कहा कि ‘एनिमल’ के सीक्वल की शूटिंग साल 2026 में शुरू होगी।
Hate it Or Love It, But Everyone's Gonna Wait For It. 💥#SandeepReddyVanga is Going to start #AnimalPark in 2026.
There areNumerous Reports indicates that #VickyKaushal is going to be One Of Biggest Villain in this #RanbirKapoor starrer.
If this happens, there would be… pic.twitter.com/50HAUaSDYx
— Ashwani kumar (@BorntobeAshwani) April 20, 2024
संदीप वांगा रेड्डी ने फिल्म के बारे में और भी बात करते हुए कहा कि ‘एनिमल पार्क’ (एनिमल के आने वाला सीक्वल का नाम) में रणबीर का रोल ‘एनिमल’ से भी ज्यादा जंगली होने वाला है। इस बात का भी हिंट दिया गया कि आने वाला सीक्वल पहली फिल्म से भी ज्यादा खूंखार होने वाला है। फिल्म में एक्शन और थ्रिलर का भी जबरदस्त तड़का लगने वाला है।
‘एनिमल पार्क’ में विक्की कौशल की भी एंट्री हो सकती है। कथित तौर पर विक्की को मूवी में नेगेटिव रोल में देखा जा सकता है। हालांकि अभी तक इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है। जहां पहले पार्ट में बॉबी देओल ने नेगेटिव रोल में रणबीर को टक्कर दी थी, वहीं हो सकता है की सीक्वल में विक्की कौशल ‘रणविजय’ को कांटे की टक्कर देने के लिए विक्की कौशल आ सकते हैं।