Anupamaa से बाहर हुए Gaurav Khanna?
हर हफ्ते टीआरपी के दौड़ में सबसे आगे रहने वाला शो ‘अनुपमा’ (Anupamaa) का किरदार लोगों को बेहद पसंद हैं। इस शो के हर किरदार ने लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बना ली है। ‘अनुपमा’ बनकर रूपाली गांगुली पिछले कुछ साल से हर-हर घर का हिस्सा बन गई हैं और उनके साथ-साथ अनुज कपाड़िया के रोल में नजर आने वाले एक्टर गौरव खन्ना की भी तगड़ी फैन फॉलोइंग हैं। मगर कुछ वक्त से उनके शो छोड़ने की खबरें दर्शकों को परेशान करके रखा हुआ है। अब अनुज कपाड़िया उर्फ गौरव खन्ना ने खुद इन खबरों पर रिएक्ट किया है।
अनुज कपाड़िया की हुई छुट्टी?
दरअसल, बीते कुछ वक्त से ऐसी खबरें गॉसिप के गलियारों में फैल रही हैं कि ‘अनुज कपाड़िया’ के किरदार में नजर आने वाले गौरव खन्ना शो छोड़ने वाले हैं। इन खबरों से एक्टर के फैंस के बैचेंन हो गए हैं, क्योंकि गौरव को अनुज के रोल में लोग बहुत पसंद कर रहे हैं। ‘अनुपमा’ और ‘अनुज’ की जोड़ी इस समय टीवी जगत की पॉपुलर ऑनस्क्रीन जोड़ी बनी हुई है, ऐसे में अब अचानक एक्टर के शो छोड़ने की खबरों ने इस सीरियल के सभी चाहने वालों को चौंका दिया है।
गौरव खन्ना ने बताई सच्चाई
इस समय ‘अनुपमा’ (Anupamaa) की कहानी काफी दिलचस्प मोड़ पर है, अनुपमा और आध्या के बीच अनुज फंसा हुआ है। फैंस भी आगे कहानी में ये देखने के लिए बैचेन हैं कि आखिर मेकर्स आगे अनुज और अनुपमा को साथ दिखाते हैं या फिर आध्या का किस्सा अभी आगे चलना वाला है। इस बीच शो छोड़ने की खबरों पर एक्टर गौरव खन्ना ने रिएक्शन दिया है। एक्टर ने शो छोड़ने की खबरों पर कहा, ‘मुझे नहीं पता कि ये कहां से आया है। मुझे इसमें कोई सच्चाई नजर नहीं आती, क्योंकि मैं अपने शो के प्रति पूरी तरह कमिटेड हूं।’
फर्जी निकली शो छोड़ने की खबर
गौरव खन्ना ने साफ कर दिया है, फिलहाल वो ‘अनुपमा’ छोड़ने के मूड में नहीं है। इसके साथ ही एक्टर ने बताया कि आजकल ऑनलाइन कई सारी झूठी और फर्जी खबरें चल रही हैं, जिनका कोई आधार नहीं होता है। उसी तरह से मेरे शो छोड़ने की खबर भी पूरी तरह से फर्जी है और मुझ तक अभी इस तरह की कोई खबर सामने नहीं आई है। बताते चले कि गौरव खन्ना ने ‘अनुपमा’ से टीवी में लंबे समय बाद वापसी की थी। मगर यह सीरियल उनके लाइफ का यादगार किरदार बन गया है।