रामायण बनाएँगे प्रेम सागर :- पिता के बाद अब बेटा बनाएँगे रामायण
रामायण बनाएँगे प्रेम सागर :- पिता के बाद अब बेटा बनाएँगे रामायण
रामानंद सागर की रामायण के बाद टेलीविजन जगत में कई सारे मेकर्स ने अपने तरीके से रामायण को स्क्रीन पर प्रस्तुत किया है. इन दिनों पूरा देश राम की भक्ति में डूबा हुआ है.
22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री में तमाम तरह की तैयारी चल रही है. कोई भगवान को समर्पित गाना तैयार कर रहे हैं, तो कोई रामायण की कहानी को अपने स्क्रिप्ट में उतार रहे हैं. ऐसे में रामानंद सागर के बेटे प्रेम सागर ने भी एक नए रामायण की घोषणा की है. वो जल्द ही दूरदर्शन पर अपने रामायण को प्रस्तुत करेंगे.
इतने सालों बाद रामायण लाने की क्यों सोची?
सवाल ही नहीं उठता है कि मैं पापाजी (रामानंद सागर) की रामायण के स्टैंडर्ड से अपने इस प्रोजेक्ट की तुलना करूं. मेरे जेहन में कभी वो बात रही ही नहीं और न ही कभी आएगी.
इतने सालों के बाद रामायण लेकर आने का बस एक ही प्योर मकसद है कि मैं इस रामायण में कुछ ऐसी चीजें जोड़ने जा रहा हूं, जिसे आजतक दर्शकों ने देखी नहीं होगी.
जैसे नल-नील के पत्थर क्यों तैरा करते थे? सूर्पनखा ने आखिर क्यों रावण को बदले के लिए उकसाया? राम की कुंडली क्या थी? वो किस नक्षत्र में पैदा हुए थे? उनपर शनी की महादशा कैसे आई थी? यहां हमारा हीरो काकभिषुंडी होगा. सबको पता है कि वो राम के सबसे बड़े भक्त थे. इन सभी पहलूओं को हमने अपने इस नए रामायण में जो शामिल किया हैं