फेमस हॉलीवुड एक्टर Ian Gelder का कैंसर से निधन, इंडस्ट्री को तगड़ा झटका, सदमे में फैंस
फेमस हॉलीवुड एक्टर इयान गेल्डर (Ian Gelder) का 74 साल की उम्र में निधन हो गया है। एक्टर को गेम्स ऑफ थ्रोन्स में लैनिस्टर का रोल निभाने के लिए जाना जाता है। अभिनेता कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से जूझ रहे थे, जिससे लड़ते-लड़ते वो जिंदगी की जंग हार गए और दुनिया को अलविदा कह गए। इयान की मौत की पुष्टि उनके परिवार वालों ने की है। जैसे ही ये दुखद खबर सामने आई तो इंडस्ट्री में गम के बादल छा गए, और उनके चाहने वाले भी गमगीन हो गए।
कब हुई मौत
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रसिद्ध ब्रिटिश एक्टर इयान गेल्डर (Ian Gelder) पिछले पांच महीनों से कैंसर से पीड़ित थे। उनका इलाज चल रहा था, लेकिन इस खतरनाक बीमारी से लड़ते हुए वो जिंदगी की जंग हार गए। अभिनेता का सोमवार को निधन हो गया। खबरों के अनुसार इयान को पित्त नली का कैंसर था, जिसके बाद उनकी मौत हो गई। इयान को गेम ऑफ थ्रोन्स में सेर केवन लैनिस्टर की भूमिका के लिए जाना जाता है। इसके अलावा भी उन्होंने कई और फिल्मों में काम किया था।
बता दें कि इयान गेल्डर गेम ऑफ थ्रोन्स की पांच सीरीज में नजर आ चुके हैं। इसके अलावा उन्हें वेब सीरीज ‘फादर ब्राउन’ में भी देखा जा चुका है। इसके अलावा गेल्डर टॉर्चवुड, हिज़ डार्क मैटेरियल्स, डॉक्टर हू, स्नैच, द बिल और कई अन्य भूमिकाओं में दिखाई दे चुके हैं।
साथी ने इंस्टा पर की मौत की पुष्टि
इयान के साथी डेनियल्स ने अपने साथी की मौत पर दुख जताते हुए इंस्टा पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा- ‘बड़े दुख और लाखों टुकड़ों में टूटे हुए भारी दिल के साथ मैं अपने प्यारे पति और जीवन साथी इयान गेल्डर के निधन की घोषणा करने के लिए यह पोस्ट छोड़ रही हूं।” “इयान को दिसंबर में पित्त नली के कैंसर का पता चला था और कल 13.07 बजे उनका निधन हो गया। मैंने उनकी देखभाल करने के लिए सभी काम रोक दिए थे लेकिन हममें से किसी को भी अंदाजा नहीं था कि यह सब इतनी जल्दी हो जाएगा।’