पायल कपाड़िया की फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ ने रचा इतिहास, हासिल किया ग्रांड प्रिक्स अवॉर्ड…
77वें कान फिल्म महोत्सव के आखिरी दिन आयोजित पुरस्कार समारोह में भारतीय फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ की धूम देखने को मिली है। पायल कपाड़िया की फीचर फिल्म ने फेस्टिवल में ग्रांड प्रिक्स जीता है।
77वें कान फिल्म महोत्सव के आखिरी दिन आयोजित पुरस्कार समारोह में भारतीय फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ की धूम देखने को मिली है। पायल कपाड़िया की फीचर फिल्म ने फेस्टिवल में ग्रांड प्रिक्स जीता है। ग्रांड प्रिक्स, पाल्मे डी’ओर के बाद फिल्म महोत्सव का दूसरा सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार है। पायल कपाड़िया द्वारा निर्देशित इस फिल्म में कनी कुश्रुति, दिव्या प्रभा, छाया कदम और हृदयु हारून मुख्य भूमिका में हैं। वहीं, पाल्मे डी’ओर अवॉर्ड ‘अनोरा’ की झोली में गिरा है।
ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ ने रचा इतिहास
ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ का प्रीमियर 2024 कान फिल्म फेस्टिवल में 23 मई को इसके बहुप्रतीक्षित ‘प्रतियोगिता खंड’ में किया गया था। यह 30 वर्षों में महोत्सव के मुख्य खंड में प्रदर्शित होने वाली पहली भारतीय फिल्म बनी। प्रतियोगिता अनुभाग में जगह बनाने वाली आखिरी भारतीय फिल्म 1994 में शाजी एन करुण की ‘स्वाहम’ थी।
ऑल वी इमेजिन एज लाइट की कहानी
‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ केरल की दो नर्सों की कहानी है। कहानी के केंद्र में नर्स प्रभा हैं, जिसका किरदार कनी कुसरुति ने निभाया है। उनकी दुनिया तब अस्त-व्यस्त हो जाती है जब उन्हें अपने अलग हो चुके पति से एक अप्रत्याशित उपहार मिलता है, जिससे उनकी लंबे समय से दबी भावनाएं फिर से जाग उठती हैं। जैसे ही प्रभा अपने अतीत की जटिलताओं से जूझती है, उसकी छोटी रूममेट अनु नए प्यार की यात्रा पर निकलती है, जिसे मुंबई की अराजक सड़कों की पृष्ठभूमि में खूबसूरती से चित्रित किया गया है। फिल्म इन दो विपरीत कथाओं को कुशलतापूर्वक एक साथ जोड़ता है, और इसके पात्रों की कच्ची भावनाओं और संघर्षों की झलक पेश करता है। प्रभा की आत्म-खोज की यात्रा से लेकर अनु के खिलते रोमांस तक, ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ प्यार, हानि और खुशी की खोज की गहन मानवीय खोज का वादा करती है।
पायल कपाड़िया की फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ का प्रीमियर 23 मई को 2024 कांस फिल्म फेस्टिवल में कॉम्पिटिशन सेक्शन में किया गया था। इस फिल्म फेस्टिवल में 30 साल बाद किसी फिल्म का प्रीमियर किया गया। इतना ही नहीं इस मूवी ने अवॉर्ड भी जीता। ऐसे में ये फिल्म कॉम्पिटिशन सेक्शन में दिखाई जाने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गई। बता दें कि कांस में भारत की पिछली फिल्म 30 साल पहले नॉमिनेट हुई थी।
बता दें कि ग्रैंड प्रिक्स अवॉर्ड जीतने वाली ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ का निर्देशन पायल कपाड़िया ने किया है। दरअसल फिल्म को कांस 2024 में Palme d’Or कैटेगरी के लिए नॉमिनेट किया गया था, लेकिन ये खास सम्मान जीतने से चूक गई और इस फेस्टिवल का दूसरा सबसे बड़ा सम्मान हासिल कर इतिहास रच दिया। इस फिल्म का लेखन भी पायल ने ही किया था। जबकी इसका निर्माण थॉमस हैकिम, रणबीर दास और जूलियन ग्रॉफ ने मिलकर किया है।
बता दें कि ग्रैंड प्रिक्स अवॉर्ड जीतने वाली ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ का निर्देशन पायल कपाड़िया ने किया है। दरअसल फिल्म को कांस 2024 में Palme d’Or कैटेगरी के लिए नॉमिनेट किया गया था, लेकिन ये खास सम्मान जीतने से चूक गई और इस फेस्टिवल का दूसरा सबसे बड़ा सम्मान हासिल कर इतिहास रच दिया। इस फिल्म का लेखन भी पायल ने ही किया था। जबकी इसका निर्माण थॉमस हैकिम, रणबीर दास और जूलियन ग्रॉफ ने मिलकर किया है।
भारत के लिए मनोरंजन जगत से कई सारी अच्छी खबरें सुनने को मिल रही हैं. ये सिलसिला 2023 से शुरू हुआ और अभी भी जारी है. अब भारतीय फिल्मों को दुनियाभर में रिकगनाइज किया जा रहा है. ग्रैमी और ऑस्कर्स जैसे अवॉर्ड्स जीतने के बाद अब भारतीय फिल्म ने कान्स अवॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. कान्स 2024 में भारतीय फिल्म ऑल वी इमेजिन एज लाइट को कान्स का दूसरा सबसे बड़ा सम्मान दिया गया है. इस फिल्म को पायल कपाड़िया ने बनाया है. आइये जानते हैं कि फिल्म की कहानी क्या है।
पायल कपाड़िया ने क्या कहा?
इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत के दौरान पायल ने बताया कि कान्स में नॉमिनेट होने के लिए भारतीय फिल्म को 30 साल का वक्त क्यों लगा. उन्होंने कहा- भारत में अलग अप्रोच और नेचर अलग है. मैं ये नहीं कह रही हूं कि ये ठीक है या खराब है बल्कि मसला ये है कि विदेश में इसे ठीक तरह से नहीं समझा जाता है. यहां विविधता है. हर राज्य की ऑडियंस अलग है. इस वजह से मेकर्स को किसी वेस्टर्न वेलिडेशन की जरूरत नहीं है या उनका मकसद मात्र वेस्ट को इंप्रेस करने के लिए फिल्म बनाना नहीं है।
फिल्म की बात करें तो 30 साल बाद ये फिल्म भारत से कान्स में जाने के लिए नॉमिनेट हुई और फिल्म ने ग्रैंड प्रिक्स अवॉर्ड जीता. फिल्म में दिव्या प्रभा, कनी कुश्रुति और छाया कदम जैसी एक्ट्रेस नजर आईं. फिल्म के अवॉर्ड जीतने पर टीम को हर तरफ से तारीफें मिल रही हैं. बॉलीवुड से भूमि पेडनेकर, कियारा आडवाणी और ऋचा चड्ढा जैसी एक्ट्रेस ने फिल्म की तारीफ भी की।