22 फरवरी को Bollywood प्रोडयुसर जैकी करेंगे शादी इस साउथ की हीरोइन के साथ
22 फरवरी को Bollywood प्रोडयुसर जैकी करेंगे शादी इस साउथ की हीरोइन के साथ
बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और एक्टर, प्रोड्यूसर जैकी भगनानी की शादी काफी समय से चर्चाओं में हैं। रणदीप हुड्डा के शादी के बाद से ही रकुल और जैकी की शादी की खबरें आ रही हैं। हालांकि शादी को लेकर दोनों की तरफ से अबतक कुछ भी बयान नहीं आया हैं। कहा जा रहा हैं कि दोनों अपनी शादी को बहुत ही सीक्रेट रखना चाहते हैं। और इस वजह से कुछ भी मीडिया में नहीं बोल रहे हैं।
शादी में सिर्फ परिवार वाले और करीबी दोस्त ही शामिल होंगे। रिपोर्ट के मुताबिक दोनों गोवा में 22 फरवरी को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। और शादी की फंक्शन 19 और 20 फरवरी को होंगे। हालांकि यह कनफर्म खबर नहीं हैं।
कहा जा रहा कि दुल्हन रकुल प्रीत सिंह की शादी का जोड़ा फेमस फैशन डिजाइनर तरुण ताहिलियानी डिजाइन कर रहे हैं। लेकिन डिजाइनर को भी शादी का तारीख नहीं बताया गया हैं। डिजाइनर से फोटोग्राफर तक को शादी की तारीख की जानकारी नहीं दी गई हैं।
Credit 👉 Bollywood Update Hindi