Bigg Boss 17 – मुनावर की बिग बॉस की कमाई जानकर हो जाओगे हैरान
Bigg Boss 17 – मुनावर की बिग बॉस की कमाई जानकर हो जाओगे हैरान
बिग बॉस सीजन 17 का फिनाले नजदीक हैं। अभी घर के अंदर पांच कंटेस्टेंट ही हैं। इन पांचों में मुन्नवर फारुकी भी हैं। मुन्नवर शुरुआत से ही गेम को अच्छे से खेल रही हैं। यही वजह हैं कि वे शो में अभीतक टीके हुए हैं।
मुन्नवर ने बिग बॉस सीजन 17 में पहले दिन ही एंट्री लिए थे और अबतक उन्होंने घर के अंदर 100 दिन से ज्यादा बिताए हैं। जानकर हैरानी होगी 100 दिनों में मुन्नवर ने 1 करोड़ से ज्यादा कमाई करी हैं।
बिग बॉस सीजन 17 से मुन्नवर को हर हफ्ते 8 लाख रुपया फीस के तौर पर मिलता हैं। मुन्नवर ने 14 हफ्ते घर के अंदर बिताएं हैं, इस हिसाब मुन्नवर ने 1 करोड़ 15 लाख रुपया बिग बॉस से कमाएं हैं। बता दे फीस लेने के मामले में मुन्नवर से आगे हैं अंकिता लोखंडे। टेलीविजन एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे शुरुआत से अभीतक घर में हैं तो उन्होंने भी करोड़ों में कमाई करी हैं।
Credit 👉 Bollywood Update Hindi