दादी बंगाली, मां हिन्दू और पिता मुस्लिम; मिलिए बॉलीवुड की अनोखी स्टारकिड से…

बॉलीवुड की एक ऐसी स्टारकिड जो महज 28 साल उम्र में करोड़ों की मालकिन बन चुकी है। सिर्फ 6 साल के एक्टिंग करियर में 6 हिट फिल्में दे चुकी है और मुस्लिम पिता की यह इकलौती बेटी भगवान शिव की बड़ी भक्त है। इस वजह से वो कट्टरपंथियों के निशाने पर रहती हैं, हालांकि वो इसके लिए किसी को भी सफाई देना जरूरी नहीं समझती हैं।

बॉलीवुड की एक ऐसी स्टारकिड जो महज 28 साल उम्र में करोड़ों की मालकिन बन चुकी है। सिर्फ 6 साल के एक्टिंग करियर में 6 हिट फिल्में दे चुकी है और अक्षय कुमार से लेकर साउथ स्टार धनुष के साथ स्क्रीन शेयर कर चुकी है। अपनी सादगी और खूबसूरती के दम पर वो लोगों के दिलों पर राज करती है और मुस्लिम पिता की इकलौती बेटी भगवान शिव की बड़ी भक्त है। शानदार एक्टिंग के दम पर लोगों के दिलों पर राज करने वाली इस स्टारकिड (bollywood starkid) को कोई बार अपनी धार्मिक आस्था की वजह से लोगों के ताने भी सुनने पड़ते हैं, लेकिन सिख मां और मुस्लिम पिता की ये बेटी मंदिर और दरगाह दोनों में सिर झुकाती है। आइए आज हम आपको बॉलीवुड की इस अनोखी स्टारकिड से मिलवाते है, जो आज 12 अगस्त को अपना 29वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही है।

कौन है ये अनोखी स्टारकिड?

फिल्मी परिवार की यह लाडली कोई और नहीं बल्कि करीना कपूर की सौतेली बेटी सारा अली खान (Sara Ali khan) हैं। मुस्लिम एक्टर सैफ अली खान और हिन्दू एक्ट्रेस अमृता सिंह की पहली औलाद सारा आज 29 साल की हो गई हैं। सारा अली खान फेमस फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखती हैं और उनके परिवार में हर धर्म से जुड़े लोग मौजूद हैं। अमृता सिंह सिख हैं और सैफ मुस्लिम हैं। उनकी दादी शर्मिला टैगौर हैं, जो एक बंगाली परिवार से आती हैं, तो सौतेली मां करीना कपूर एक पंजाबी फैमिली से हैं, जो क्रिश्चियन धर्म को फॉलो करती हैं। यही वजह है कि सारा अली खान खुद को सेक्युलर मानती हैं और इसी वजह से कई बार लोग उन्हें ट्रोल भी करते हैं।

 

धार्मिक आस्था को लेकर होती हैं ट्रोल

सारा अली खान एक बेहतरीन अदाकारा हैं, लेकिन उतनी ही शानदार वो इंसान भी हैं। वो मंदिर में पूजा-अर्चना भी करती हैं, तो अजमेर शरीफ में चादर भी चढ़ाती हैं। केदारनाथ हो या अमरनाथ शिव मंदिर में सारा अक्सर ही दर्शन करती नजर आती हैं और भगवान शिव में उनकी अटूट आस्था देखने को मिलती है। हालांकि सोशल मीडिया पर लोग उनको मंदिर में जाने की वजह से काफी ट्रोल भी करते हैं। एक बार इंटरव्यू में सारा अली खान ने धार्मिक आस्था को लेकर आलोचना पर खुलकर बात की थी। सारा ने तब कहा था कि ‘मैं एक धर्मनिरपेक्ष, संप्रभु और लोकतांत्रिक गणराज्य परिवार में जन्मी हूं। मुझे कभी अन्याय के बारे में बेबाक बोलने की जरूरत महसूस नहीं हुई, क्योंकि मैं बेवजह बोलने में यकीन नहीं करती हूं, लेकिन गलत के खिलाफ खड़े होने की हिम्मत मुझमें है।’

हेटर्स को सारा का करारा जवाब 

सारा ने अपने मंदिर और दरगाह दोनों जगह जाने पर सवाल उठाने वाले लोगों को मुंहतोड़ जवाब दिया था। एक्ट्रेस ने कहा था, ‘मेरे खाने-पीने, घूमने-फिरने या फिर मेरे रिलिजियस बिलीफ का रिश्ता सिर्फ मुझसे है। मैं क्या करती हूं, कहां जाती हूं, यह मेरा अपना फैसला है। मैं इसके लिए कभी किसी के सामने सफाई देने नहीं जाऊंगी।’ सारा अली खान का यह इंटरव्यू काफी वायरल हुआ था।

सारा अली खान का वर्क फ्रंट 

सारा अली खान ने साल 2018 में फिल्म ‘केदारनाथ’ से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके साथ दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत लीड रोल में थे और दोनों की जोड़ी को लोगों ने काफी पसंद किया था। 6 साल के करियर में सारा ने 9 फिल्में की है, जिनमें से 6 हिट साबित हुई हैं। ‘सिंबा’, ‘जरा हटके जरा बचके’, ‘मर्डर मुबारक’, ‘अतरंगी रे’, ‘ऐ वतन मेरे वतन’, ‘लव आजकल 2’, ‘गैसलाइट’ और ‘कुली नंबर 1 इन फिल्मों में सारा अबतक नजर आ चुकी हैं।

Kalki full movie hd in Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *