Bigg Boss 17 – बाबू भाई लेंगे फिर से घर में entry
Bigg Boss 17 – बाबू भाई लेंगे फिर से घर में entry
बिग बॉस सीजन 17 का फाइनल नजदीक आ रहा हैं। और अब लगातार एविक्शन हो रहा हैं। कुछ दिनों में लगातार 4 कंटेस्टेंट घर से बाहर हुए हैं। पहले नील भट्ट और रिंकू धवन को एकसाथ बाहर कर दिया गया था। उसके बाद बाबू भैया यानी अनुराग डोभाल को बाहर कर दिया गया था। और अब अभिषेक कुमार फीजिकल फाइट के वजह से बाहर हुए हैं।
इन चारों एविक्शन में बाबू भैया का एविक्शन बहत ही शॉकिंग था। बाबू भैया को वोटों के वजाय कप्तानों ने निकाला था। बाबू भैया का एविक्शन काफी चर्चाओं में था। और अब खबर आ रही हैं कि बाबू भैया की फिर से बिग बॉस के घर में एंट्री होने जा रही हैं। खबरों के मुताबिक बाबू भैया मुम्बई वापस आया हैं और अभी मेकर्स के साथ उनकी बात हो रही हैं।
कहा जा रहा हैं कि इस वीकेंड के वार में बाबू भैया फिर से बिग बॉस के घर में एंट्री लेंगे। हालांकि इसपर अभीतक कुछ भी ऑफिशियल बयान नहीं आया हैं और बयान आएगा इसकी संभावना भी नहीं हैं। क्योंकि मेकर्स एंट्री को लेकर पहले कुछ भी बयान नहीं देते। जब एंट्री होगा तभी सभीको पता चलेगा।