Raksha Bandhan को बनाना है स्पेशल, तो राखी बांधते हुए भाई के साथ इन गानों पर बनाएं रील्स…
रक्षाबंधन भाई-बहन का त्योहार है, जिसे सभी धूमधाम से मनाते हैं, आजकल तो रील्स बनाने का ट्रेंड सा आ गया है। कोई भी मौका हो रील तो जरूर बनती है। फिर रक्षाबंधन के दिन राखी बांधते वक्त रील न बने ऐसा कैसे हो सकता है, आइए उन गानों के बारे में जान लेते हैं जो रील्स के लिए बेस्ट हैं..
भाई-बहन का त्योहार है,सभी भाई-बहन इस त्योहार को धूमधाम से मनाते हैं। ये तो आपको पता ही है कि आजकल तो रील्स बनाने का ट्रेंड सा आ गया है। फिर रक्षाबंधन के दिन राखी बांधते वक्त रील न बने ऐसा कैसे हो सकता है, वैसे तो कई गाने हैं जिन पर रील बन सकती है लेकिन हम आपको कुछ खास गानों के बारे में बताने जा रहे हैं जो इस फेस्टिवल के लिए बेस्ट हैं। अगर इन गानों पर रील बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करेंगे तो लाइक्स, शेयर और कमेंट्स की तो भरमार ही हो जाएगी। आइए फिर देर किस बात की जल्दी से जान लेते हैं उन गानों के बारे में…
‘मेरे राखी की डोर कभी होना कमजोर’
राखी का त्योहार हो और रील न बने ऐसा तो हो नहीं सकता। अगर आप भी रील बनाने के शौकीन हैं
तो ‘मेरे राखी की डोर कभी होना कमजोर’ गाने पर रील बना सकते हैं।
धांगो से बांधा
कच्चे धागों का ये रिश्ता… बन जाता है बचपन से… मरते दम तक साथ निभाएं, बंधके रक्षाबंधन से। ये गाना इतना शानदार है कि भाई बहन के रिश्तों के महत्व को बताता है।
आप इस गाने पर राखी बांधते वक्त रील बना सकते हैं। जब ऐसी रील बनाकर पोस्ट करेंगे तो कमेंट्स की लाइन लग जाएगी।
बहना ने भाई की कलाई से प्यार बांधा है
धर्मेंद्र का ये गाना बहना ने भाई की कलाई से प्यार बांधा है… प्यार के दो तार से संसार बांधा है।
इस गाने को सुन रोम रोम में बहन-भाई के रोम रोम में एक दूसरे के लिए प्यार दौड़ जाता है। आप इस गाने पर तो जरूर रील बनाना।
फूलों का तारों का सबका कहना है
बेशक ये गाना पुराना है लेकिन इसमें भाई-बहन का जो प्यार देखने को मिलता है वो हमें भी हमारे बचपन की याद दिला देता है। अजय देवगन और जीनत अमान का ये गाना फिल्म हरे रामा हरे कृष्णा का है।
इस गाने पर तो भाई की कलाई पर राखी बांधते हुए रील बनाना बनता ही है।
भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना गाना
इस गाने के बिना तो राखी का त्योहार अधूरा सी ही लगता है। भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना गाना… भैया मेरे छोटी बहना को न भूलाना…।
जब इस गाने पर आप रील बनाएंगे तो रक्षाबंधन स्पेशल बन जाएगा।
‘भाई ताकत है तू मेरी’
‘सुबह ये खूब झगड़ते, साथ में खाना खाएं… डांट एक को पड़ती तो दूसरा मुस्कुराए। ये गाना तो ऐसा लगता है कि हमारे ऊपर ही बना है’। राखी बांधते हुए इस गाने पर रील बनाना बेस्ट ऑप्शन है।
आपको ऐसा लगेगा कि ये तो हकीकत में आपकी कहानी है।